Viral24-Logo
सेकेंडरी फेल ऑटो वाले की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा! गाइडिंग से बनाया अपना कैरियर, है एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 770 | 0 | 2 years ago

सेकेंडरी फेल ऑटो वाले की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा! गाइडिंग से बनाया अपना कैरियर, है एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड

फ्रेंड्स, रंजीत सिंह की रियल लाइफ कहानी फिल्मों से कम नहीं है। रंजीत के सफर की कहानी जयपुर से शुरू होकर जिनेवा तक की है।

रंजीत बचपन से ही सामाजिक पूर्वाग्रह का शिकार रहा है यह एक गरीब परिवार का रहने वाला है। दिखने में यह है सांवले रंग का है। लोग रंजीत को बहुत ताने मारते थे, इसको गुस्सा भी बहुत आता था लेकिन कुछ कर नहीं सकता था। तो चलिए सुनाते हैं रंजीत सिंह की पूरी कहानी।

जयपुर के गरीब घर में रहने वाला एक लड़का रंजीत आज स्विट्जरलैंड के जिनेवा में रहता है। वह जिनेवा के एक रेस्टोरेंट में काम करता है। रंजीत का सपना है कि वह जी ने हमें अपना खुद का एक रेस्टोरेंट खोलें। इसका एक यूट्यूब चैनल है। इसके इस यूट्यूब चैनल में जिनेवा के प्राकृतिक वादियों का नजारा साफ साफ देखने को मिल जाता है।

सेकेंडरी फेल ऑटो वाले की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा! गाइडिंग से बनाया अपना कैरियर, है एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड-image-6272182530e22
Image source - Google search

रंजीत ने 16 साल की उम्र से ही रिक्शा चलाना शुरु किया और आने वाले कई सालों तक यही काम करता रहा। कई ड्राइवरों को फ्रेंच, इंग्लिश, स्पेनिश आदि लैंग्वेज आती थी जिससे वह टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे। इसके बाद रंजीत ने भी इंग्लिश सीखना शुरू किया।

इंग्लिश सीखने के बीच में ही यह टूरिस्ट गाइड भी बना यह विदेशी लोगों को राजस्थान की सैर कराता था इसी बीच यह है एक विदेशी लड़की से भी मिला और आगे चलकर इसी लड़की से शादी भी की जिसके बाद रंजीत की दुनिया ही बदल गई।

सेकेंडरी फेल ऑटो वाले की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा! गाइडिंग से बनाया अपना कैरियर, है एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड-image-6272182530e22
Image source - Google search

यह लड़की राजस्थान में घूमने के लिए आई थी इसी बीच उसकी मुलाकात टूरिस्ट गाइड रंजीत से हुई। राजस्थान घूमने के बाद जब यह लड़की फ्रांस वापस लौट गई लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुड़ गए थे। रंजीत भी ट्रांस जाना चाहता था लेकिन वीजा नहीं बन रहा था। रंजीत की विदेशी प्रेमिका जब इंडिया आई तो यह है कि इंडस्ट्री के पास दोनों धरने पर बैठ गए इसके बाद एंबेसी के ऑफिसर्स ने दोनों से बातचीत की और 3 महीने का फ्रांस का रंजीत का टूरिस्ट वीजा लगा दिया।

2014 में दोनों ने शादी की उनका एक छोटा बेटा भी है। रंजीत ने लोंग टर्म विजा के लिए एप्लीकेशन दिए तो इन्हें फ्रेंच भाषा सीखने को कहा। फ्रेंच भाषा सीखने के लिए रंजीत ने क्लासेस जॉइन की। अब रंजीत अपने पूरे परिवार के साथ जिनेवा में रहता है इसका एक यूट्यूब चैनल है इस चैनल पर वह जिनेवा की सुंदर-सुंदर वादियों की वीडियोस डालता रहता है।

 

Tags Ranjeet Singh Jaipur to Geneva dasvin fail secondary fail Switzerland restaurant auto wala guiding career khubsurat girlfriend Jaipur ke Garib ghar mein Rahane wala ladka
Share