Viral24-Logo
बॉलीवुड सितारों के अनोखे शौक: सलमान खान से चित्रांगदा सिंह तक की छुपी प्रतिभाएं-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 174 | 0 | 22 hours ago

बॉलीवुड सितारों के अनोखे शौक: सलमान खान से चित्रांगदा सिंह तक की छुपी प्रतिभाएं

सलमान खान की पेंटिंग से लेकर चित्रांगदा सिंह की कविता तक, बॉलीवुड सितारों के अनोखे शौक उनकी निजी जिंदगी की झलक पेश करते हैं...

बॉलीवुड सितारों के बारे में हम उनके अभिनय, गाने और स्टाइल के बारे में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इनके शौक भी उतने ही दिलचस्प हैं। सलमान खान पेंटिंग बनाते हैं, चित्रांगदा सिंह कविताएँ लिखती हैं और आयुष्मान खुराना गिटार बजाने में माहिर हैं।

इन सितारों के शौक न केवल उनके व्यक्तित्व को अनोखा बनाते हैं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक नई जानकारी लेकर आते हैं। दीपिका पादुकोण को बैडमिंटन खेलना पसंद है, जबकि शाहरुख खान वीडियो गेम्स खेलने के शौकीन हैं।

यह देखना दिलचस्प है कि पर्दे पर ग्लैमर से भरे ये सितारे अपनी निजी जिंदगी में कितने अलग-अलग शौक रखते हैं।

Tags बॉलीवुड_सितारे अनोखे_शौक सेलिब्रिटी_हॉबी सलमान_खान चित्रांगदा_सिंह बॉलीवुड_गॉसिप छुपी_प्रतिभा स्टार_लाइफस्टाइल सेलिब्रिटी_टैलेंट बॉलीवुड_न्यूज बॉलीवुड_सीक्रेट्स वायरल_न्यूज TrendingBollywood ViralNews फिल्म_इंडस्ट्री
Share