Viral24-Logo
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मातृत्व यात्रा: आलिया भट्ट से दीया मिर्जा तक की कहानियां-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 129 | 0 | 20 hours ago

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मातृत्व यात्रा: आलिया भट्ट से दीया मिर्जा तक की कहानियां

आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया और कोंकणा सेन शर्मा जैसी अभिनेत्रियों ने शादी से पहले या तुरंत बाद मातृत्व को अपनाया, समाज की परंपरागत धारणाओं को...

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही एक बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं। अफवाहें हैं कि उन्हें अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म में बॉन्ड गर्ल के रूप में कास्ट किया जा सकता है।

अगर यह सच होता है, तो यह उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि होगी। दीपिका पहले भी हॉलीवुड में 'XXX: Return of Xander Cage' में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने विन डीजल के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

फैंस इस खबर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दीपिका इस फिल्म में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

Tags बॉलीवुड_अभिनेत्रियां मातृत्व_यात्रा आलिया_भट्ट दीया_मिर्जा सेलिब्रिटी_मदरहुड बॉलीवुड_माँ मदरहुड_जर्नी स्टार_माँ बॉलीवुड_गॉसिप सेलिब्रिटी_लाइफ पेरेंटिंग_न्यूज फिल्म_इंडस्ट्री TrendingBollywood ViralNews बॉलीवुड_न्यूज सेलिब्रिटी_परिवार
Share