पापा करते थे साइकिल रिपेयरिंग का काम, एक आइडिया ने बदल दी जिन्दगी; आज है 2 करोड़ रुपये के मालिक
दोस्तों जो व्यक्ति एक अच्छा यूट्यूबर बनना चाहता है वह मनोज डे को तो जरूर जानता ही। यह यूट्यूब प्लेटफार्म के जरिए हर महीने लगभग लाखों रुपए कमाते हैं। इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए इन्होंने कितनी मेहनत करी है यह कोई नहीं जानता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि मनोज दे यूट्यूब पर इतने सफल मुकाम तक कैसे पहुंचे।
मनोज दे एक यूट्यूबर है इनके यूट्यूब पर दो चैनल है एक "मनोज डे" और दूसरा "मनोज डे व्लॉग"। मनोज डे यूट्यूब चैनल पर अन्य प्रकार की ट्रिक्स के बारे में बताते हैं और दूसरे चैनल मनोज डे व्लॉग पर लाइफस्टाइल को लेकर वीडियोस बनाते हैं।
मनोज डे का जन्म 12 जुलाई 1997 को झारखंड के धनबाद में हुआ। पिता साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे। घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। इन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पिता की मदद की।
मनोज को यूट्यूब प्लेटफार्म के बारे में 2016 में तब पता चला तब इन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने की सोची और 2019 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया। उस समय इनके पास मोबाइल रिचार्ज के पैसे नहीं होते थे तो अपने दोस्तों से उधार लेकर मोबाइल रिचार्ज कराते थे।
मनोज रोज यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने लगे और जल्द ही वह दिन आ गया कि मनोज डे आज सक्सेसफुल यूट्यूबर है।
मनोज आज यूट्यूब पर इतने फेमस है कि महीने के लाखों कमा रहे हैं। इन्होंने अपने बलबूते पर अपने पिता के लिए एक घर और अपने लिए एक कार भी खरीदी।
मनोज डे इंडिया के बेस्ट युटयुबर के नाम से जाने जाते हैं। तरह-तरह के व्लॉग बनाकर आज महीने के लाखों कमा रहे। आज वह जिस मुकाम तक पहुंचे हैं वह इस यूट्यूब प्लेटफार्म के माध्यम से ही पहुंचे हैं।