Viral24-Logo
पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनी, फिर जुनून ऐसा कि यूपीएससी एग्जाम में टॉप कर आईपीएस बनी-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 3.7K | 34 | 2 years ago

पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनी, फिर जुनून ऐसा कि यूपीएससी एग्जाम में टॉप कर आईपीएस बनी

डॉक्टरी छोड़ कि UPSC परीक्षा की तैयारी, द्वितीय रैंक हासिल कर पहले प्रयास में बनी IAS

हम सब जानते हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम बहुत हार्ड और प्रेस्टीजियस एग्जाम्स में से एक है। इस परीक्षा में पास करने के लिए स्टूडेंट्स को बहुत मेहनत करनी पड़ती है इस एग्जाम्स को पास करने के लिए एक अलग ही जुनून चाहिए होता है। आपको एक ऐसे ही आईपीएस ऑफिसर की कहानी सुनाने जा रहे हैं इनका नाम है रेनू राज। इन्होंने केरल के कोट्टायम के सैंट टैरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन प्राप्त की ट्वेल्थ पास करने के बाद रेनू ने आगे की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया।

पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनी, फिर जुनून ऐसा कि यूपीएससी एग्जाम में टॉप कर आईपीएस बनी-image-625e813c693d8
Image source - Google search

आप ने कुछ ऐसे स्टूडेंट्स को भी देखा होगा जो अच्छी जॉब लगने के बाद भी सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करते हैं। रेनू पहले से ही एक डॉक्टर थी इसके बावजूद भी यूपीएससी एग्जाम दिया था। एग्जाम में वह पास ही नहीं हुई बल्कि इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की और आज एक आईपीएस ऑफिसर है। रेनू के पिता सरकारी जॉब में है जबकि मां एक हाउसवाइफ है रेनू की दो बड़ी बहनें हैं और उनके हस्बैंड एक डॉक्टर है।

रेनू बचपन से ही एक आईपीएस ऑफिसर बनने की चाह रखती थी। जब वह एक डॉक्टर बनी तब भी उन्होंने अपना यह सपना नहीं तोड़ा और अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। रेनू दलित वर्ग के लिए कुछ करना चाहती है । इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह डॉक्टर होने के नाते सिर्फ 40 से 100 लोगों को ही सेवा दे सकती है लेकिन आईपीएस बनकर वह हजारों लोगों जीवन को नई दिशा दे सकती है।

जिस समय वह आईपीएस टॉपर बनी थी उस समय वह एक डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी। रेनू ने बताया कि वह 3 से 6 घंटे रोज पढ़ाई करती थी लेकिन तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही थी इसलिए उन्हें डॉक्टर की नौकरी छोड़नी पड़ी क्योंकि उन्हें सिविल सर्विसेज एग्जाम में अपना बेस्ट देना था। प्री एग्जाम में पास होने के बाद रेणु ने फिर से अपनी नौकरी ज्वाइन की और रोज़ दो-तीन घंटे पढ़ाई किया करती थी और आज वह एक आईपीएस के पद पर हैं।

Tags सिविल सर्विसेज एग्जाम देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा रेनू राज केरल के कोट्टायम के सेंट टैरेसा हायर सेकंडरी स्कूल कोट्टायम के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
Share