Viral24-Logo
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में सोने के कप में चाय पीती दिखी सना खान-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 0.9K | 0 | 2 years ago

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में सोने के कप में चाय पीती दिखी सना खान

बुर्ज खलीफा में सोने के कप में चाय पीते सना खान की तस्वीरें वायरल! यूजर्स ने ट्रोल करना कर दिया शुरू...

इन दिनों सना खान की शादी की चर्चाएं काफी सुर्खियों में है। सना खाने वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय कह दिया है लेकिन वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए अभी भी जुड़ी हुई है। अपने हस्बैंड के साथ घूमने गई है और वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही है। घूमने के लिए दुबई डेस्टिनेशन चुना है दुबई में वह इतनी अच्छी बिल्डिंग में रह रही है जहां सोने की प्याली में चाय पीती है। सना दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग की होटल में चाय पी रही है।चाय की कीमत जानकर आप हैरान रह जाओगे।

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में सोने के कप में चाय पीती दिखी सना खान-image-625e4be95105b
Image source - Google search

सना खान ने हाल ही में तेरे लिए है इनकी है शादी बहुत चर्चा में भी रही थी फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है लेकिन अपने लुक्स यह सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलती। सना ने अपनी दुबे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सना हस्बैंड के साथ दुबई घूमने गई हुई है वह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में ठहरी है ऐसो आराम से रह रही है और सोने कप में चाय पी रही है सना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज की तरह फैल रही है।

सना भले ही फिल्म इंडस्ट्री से बहुत दूर हो चुकी है लेकिन खास बात यह है कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। सना हस्बैंड के साथ घूमने दुबई गई है यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्टोरेंट्स की बिल्डिंग में चाय पीती नजर आई बड़े मजे से चाय का आनंद ले रही थी।

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में सोने के कप में चाय पीती दिखी सना खान-image-625e4be95105b
Image source - Google search

आपको बता दें कि सना जी सोने के कप में चाय पी रही थी उसकी कीमत है 160 दिरहम। होटल की बालकनी में खड़े होकर सोने कप में चाय पीती दिख रही है जिसकी कीमत 160 दिन हम जाने भारतीय रुपया यानी 4 हजार रुपए के लगभग है। सेना की इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा-खुद को कभी उन लोगों से कंपेयर मत करो जो हराम की चीजों का लुफ्त उठा रहे हैं ऐसे लोगों अल्लाह बचाए।

Tags बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा सोने का कप सोने के कप में चाय पीते नजर आई सना खान सोशल मीडिया फिल्म इंडस्ट्री दुबई डेस्टिनेशन
Share