एमबीए चाय वाले की दिलचस्प कहानी, कमा रहा है सालाना 4 करोड रुपए, IIM तक ने बुलाया
एमबीए छोड़ चाय का स्टाल शुरू किया
अहमदाबाद के निवासी प्रफुल्ल बिलोरे ने एमबीए की पढ़ाई कर रखी थी और आज वह एमबीए चाय वाले के नाम से फेमस है। प्रफुल्ल ने एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर चाय की टपरी खोल ली। कैट में सफल नहीं होने के कारण दुखी होकर प्रफुल्ल ने चाय की दुकान खोली और आज इसी चाय की दुकान से वह लाखों कमा रहा है।
प्रफुल्ल एमबीए की पढ़ाई के साथ ही एक रेस्टोरेंट में भी काम करता था इसी बीच उसने एक चाय वाले से बात करके चाय की दुकान खोलने की ठानी। चाय की दुकान खोलने के पहले दिन ही दूध फट गया था और पूरे दिन में एक कप चाय बिकी और दूसरे दिन चाय में चीनी ज्यादा हो गई थी।
प्रफुल्ल ने हार नहीं मानी और अपने काम में लगा रहा जिसके कारण धीरे-धीरे उसकी दुकान में तरक्की होने लगी और वह एक महीने में लगभग 15 हजार तक की कमाई भी करने लगा। प्रफुल्ल के माता पिता उसे कई बार टोकते थे कि अगर तुझे चाय की दुकान ही खोलनी थी तो एमबीए की पढ़ाई क्यों की। इन सब तानों के बाद भी प्रफुल्ल अपने काम में लगा रहा।
प्रफुल्ल को धीरे-धीरे शादियों में चाय के बड़े-बड़े ऑर्डर भी आने और 2 सालों के अंदर ही उसने अपना एक कैफे भी खोल लिया था। पूरे भारत में प्रफुल्ल को हर कोई जानने लगा है। प्रफुल्ल को आईआईएम तक के भी इनविटेशन आते हैं। अब प्रफुल्ल एमबीए चाय वाले के नाम से जाना जाता है। प्रफुल्ल की महीने की कमाई लगभग चार करोड़ है।