एक यूजर में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "सर्दियों में कंबल दान करने वालों गर्मियों में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे" जिस पर सोनू सूद ने दिया जवाब-
करोना काल के समय लॉकडाउन में बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे। इन्हें मदद करता देख लोगों ने इनकी काफी तारीफ की और लोगों से इन्हें मसीहा का खिताब मिला। आज भी लोग सोनू सूद से बेझिझक मदद मांगते रहते हैं और सोनू सूद भी मदद करने से पीछे नहीं हटते और हर जरूरतमंद की फरमाइश पूरी करते रहते हैं। हाल ही में एक यूजर ने पोस्ट डालते हुए सोनू सूद से एक अजीबोगरीब फरमाइश कर डाली जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई।
हुआ यूं कि एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उस यूजर ने लिखा कि "सर्दियों में कंबल दान करने वालों गर्मियों में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे"। इस योजना पोस्ट शेयर करते हुए सोनू सूद को भी टैग किया था और लिखा था कि "कहां हो सोनू सूद"। जब इस पोस्ट को सोनू सूद ने देखा तो उनसे जवाब दिए बिना नहीं रोका गया। सोनू सूद ने भी इस पोस्ट का मजेदार तरीके से जवाब देते हुए लिख दिया कि - "बियर के साथ भुजिया चलेगा?" इस बात को लिखते हुए ही सोनू सूद ने लाफिंग इमोजी भी शेयर किया। सोनू सूद के इस जवाब को देखकर लोगों ने इसे काफी पसंद किया और कमेंट भी किए। इन कमैंट्स में लोगों ने सोनू सूद के सेंस ऑफ ह्यूमर की काफी तारीफ की है। आपको बता दें कि सोनू सूद आज भी जरूरतमंदों और गरीबों की उसी शिद्दत के साथ मदद करते हैं जिस तरह वह 2 साल पहले करते थे।
सोनू सूद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूजर्स के कमेंट का रिप्लाई भी करते हैं। हाल ही में सोनू सूद रोडीज 18 को होस्ट कर रहे हैं। सोनू सूद के लिए यह पहली बार होगा कि वह एमटीवी रोडीज के साथ काम कर रहे हैं। टीवी के सबसे बड़े एडवेंचर शो में होस्ट का काम करना सोनू सूद के लिए बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई है और इसका टेलीकास्ट 8 अप्रैल से होगा।
सोनू सूद का सेंस ऑफ ह्यूमर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।