Viral24-Logo
लोगों का बोझ उठाता था कुल्ली, स्टेशन पर लगी वाईफाई से पढ़कर पास की आईएस की परीक्षा, लोगो के लिए बना एक मिसाल....-banner
soyal chopdar Author photo BY: SOYAL CHOPDAR 3.6K | 36 | 1 year ago

लोगों का बोझ उठाता था कुल्ली, स्टेशन पर लगी वाईफाई से पढ़कर पास की आईएस की परीक्षा, लोगो के लिए बना एक मिसाल....

एक गरीब परिवार का लड़का जिसने कुल्ली का काम किया और आज अपनी मेहनत के दम पर UPSC की परीक्षा पास की.....

देश के अंदर आज भी कई ऐसे गरीब लोग हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। वहीँ गरीब परिवार का यह लड़का जिसके पास न ही किताबे थी और न ही खुद का घर, यहाँ तक की कोचिंग करने के भी पैसे नहीं थे। उसने इतने गरीब लाचार होने के बाद भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपना हौसला बुलंद रखा। स्टेशन पर लगे फ्री वाईफाई को यूज़ करके अपनी पढ़ाई पूरी की। लोगों का बोझ उठाने के बावजूद अपनी पढ़ाई किया करता था और उसने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया। यह कुली केरल का रहने वाला था। इसने अपनी संघर्ष और मेहनत के बल पर आईएएस के एग्जाम क्लियर करके आसपास के सभी लोगों को चौंका दिया।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search

आजकल के बच्चे यूपीएससी की कोचिंग में लाखों से ज्यादा रुपए खर्च कर देते है और वे यूपीएससी की एग्जाम क्लियर भी नहीं कर पाते हैं, यह कहानी एक केरल के रहने वाले गरीब आदमी की है इसके पास से एक छोटा सा मोबाइल उसे फ्री वाईफाई इस्तेमाल करके ऑनलाइन पढ़ाई किया करता था।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search

इसका नाम श्रीनाथ है इसने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी, फिर इसने एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर लोगों का सामान उठाने का काम शुरू कर दिया है।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search

श्रीनाथ के पास ऐसा कोई भी संसाधन नहीं था जिसकी वजह से वह आगे जा पाए। फिर भी उसने देश की सबसे कठिन परीक्षा देने का निर्णय लिया और उस परीक्षा को क्लियर भी कर लिया।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search

श्रीनाथ को पढ़ाई करने का टाइम नहीं मिलता था वह सुबह काम करता था स्टेशन पर पूरी रात ऑनलाइन पढ़ाई किया करता था, श्रीनाथ के ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search

वह स्टेशन पर लगी फ्री वाईफाई को इस्तेमाल करके अपने नोट्स बनाता था और लेक्चर के वीडियोस डाउनलोड करके जैसे उसे टाइम मिलता है तो उसे देख देकर अपनी पढ़ाई किया करता था।

लोगों का बोझ उठाता था कुली, स्टेशन पर लगी wifi से पढ़कर दी आईएस की परीक्षा-image-63f5a62029b5d
image source-google search


श्रीनाथ बता रहे हैं कि मैं इसके पहले दो बार एग्जाम दे चुका हूं लेकिन मुझे सफलता प्राप्त नहीं हुई, लेकिन मैंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और मेरी मेहनत रंग लाई। लोग मुझे पागल समझने लगे की यह कुली आईएएस की परीक्षा देकर क्या करना चाहता है, इससे कुछ होने वाला तो है नहीं और आज वही लोग इसकी काबिलियत देखकर सेल्यूट कर रहे हैं। और इससे अन्य स्टूडेंट को एक बहुत ही बड़ी सीख मिली है।

 

Tags आईएस की परीक्षा श्रीनाथ परीक्षा गरीब आदमी social media viral news
Share