यह शादी बिहार में हुई थी, लड़की का नाम सुरभि आनंद है और उनके पिता का नाम बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन है। यह शादी किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं है
सुरभि आनंद की शादी सिटी के सबसे बड़े वेन्यू में अरेंज की गयी थी, शादी के अंदर 10,000 से 15,000 गेस्ट शामिल हुए। इन सभी गेस्टो को आम से खास आमंत्रण पत्र भेजा गया था।
यह शादी 15 फरवरी को हुई, इस शादी के अंदर बिहार के बड़े-बड़े नेताओं को और मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। इस शादी के अंदर बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए।
बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी राजहंस सिंह से हुई। आनंद मोहन ने अपनी लाडली बेटी की शादी बहुत ही धूमधाम की और शादी की तैयारियां बहुत ही अच्छी की गई। इस शादी के अंदर बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई।
बिहार के आसपास के पुलिस थानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया था और 15 से 20 बाउंसरों को 15 फरवरी के लिए बुकिंग किया गया था।
आनंद मोहन के घर पर पहली शादी उनकी बेटी की ही हुई। शादी के अंदर आने वाले बड़े-बड़े अतिथियों को कोई परेशानी या दिक्कत ना हो, इसलिए अपने घर से थोड़ी ही दूर एक फार्म हाउस पर यह प्रोग्राम हुआ। जिसका नाम विश्वनाथ फार्म है यह 17 एकड़ में फैला हुआ है और विश्वनाथ फॉर्म्स हाउस के मालिक का नाम अजय सिंह है। यह बता रहे हैं कि आनंद मोहन के घर की पहली शादी थी जिसमे उन्होंने शादी के अंदर चार चांद लगा दिए। इस पूरे फार्म को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था।
माइलस्टोन, आईलैंड गार्डन एरिया बहुत ही बड़ा है और मोहगनिया गार्डन भी बहुत ही बड़े एरिया में फैला हुआ है, शादी के अंदर आने वाले वीआईपी गेस्ट के लिए आईलैंड और लॉन्ग एरिया को चुना गया और समर्थकों के लिए माइलस्टोन जो की 22 हजार स्क्वायर फीट और 18 हजार स्क्वायर फीट लॉन्ग एरिया है।
फार्म हाउस के मालिक अजय सिंह ने बताया है कि आईलैंड के चारों ओर 7 बिघा में पोंड बना हुआ है। आईलैंड के अंदर जाने के लिए केवल दो ही रास्ते ब्रिज से होकर गुजरते हैं। वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए आइलैंड को चुना गया और आईलैंड के पीछे मुख्य अतिथियों के लिए खाना एवं पिने की व्यवस्था की गई।
आनंद मोहन इस शादी के अवसर पर अपने खास दोस्तों के बीच आये। आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि और होने वाले दामाद राजहंस सिंह का वरमाला का प्रोग्राम अपने दोस्तों के बीच किया।
विश्वनाथ फॉर्म्स के मालिक ने बताया कि जो भी शादी के रीति रिवाज थे वह हाइलैंड वाले होल में किये गए। इस होल के अंदर घर के सभी सदस्य और आसपास के लोग मौजूद रहे।
इस बड़े फार्म्स हाउस जो की 17 एकड़ में फैल रहा है इसे शादी के लिए पूरा बुक किया गया था। इस फॉर्म्स हाउस में 43 कमरे मौजूद हैं। एक रूम का किराया 5 हजार है। इस होटल के सभी रूम को बुक किया गया था।
फार्म्स हाउस के मैनेजर ने कहा की पूरे पटना में इतना बड़ा फार्म्स हाउस नहीं है। इसके अंदर 700 गाड़ियों की पार्किंग है।
इस फार्म्स हाउस में लोगों की डिमांड पर डेकोरेशन और थीम पर काम किया जाता है। और वीआईपी गेस्टो के लिए सिक्योरिटी का खयाल रखा जाता है।
इस होटल के मालिक अजय सिंह ने बताया कि यह जमीन 1965 ईस्वी में खरीदा था और 1990 ईस्वी में इस प्लांटेशन का काम शुरू कर दिया गया था।
और बाहर से आने वाले अधिकारियों को ग्रीन हाउस के रूम में दिखाया जाता है। इसके चलते हैं धीरे-धीरे यह एरिया बढ़ता रहा और काफी यूज होने लगा।