Viral24-Logo
किसी समय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे ने केबीसी में जीते एक करोड़, वर्तमान में है IPS ऑफिसर-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1K | 0 | 2 years ago

किसी समय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे ने केबीसी में जीते एक करोड़, वर्तमान में है IPS ऑफिसर

दसवीं कक्षा में ही केबीसी से जीते एक करोड, आज है आईपीएस अधिकारी...

कुछ बच्चों का आईक्यू लेवल इतना अच्छा होता है कि वह अपने कारनामे से सभी को चौंका देते है और ऐसे बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं ऐसे व्यक्ति है रवि मोहन सैनी। आज इनका नाम सुनकर बड़े बड़े दुश्मन का अपने लग जाते हो। आईपीएस रवि मोहन

किसी समय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे ने केबीसी में जीते एक करोड़, वर्तमान में है IPS ऑफिसर-image-624fcfa1e9c98
Image source - Google search

अलवर जिले के रहने वाले हैं फिलहाल इनकी पोस्टिंग गुजरात के पोरबंदर में है।

यह आज एक सफल पुलिस अधीक्षक है। आईपीएस रवी मोहन सैनी के पिता नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर। पिता की पोस्टिंग के चलते इनकी स्कूल की पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की नेवी पब्लिक स्कूल में हुई।

किसी समय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 1 बच्चे ने केबीसी में जीते एक करोड़, वर्तमान में है IPS ऑफिसर-image-624fcfa1e9c98
Image source - Google search

इनकी सफलता की कहानी यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि इन्होने बचपन में ही एक बड़ा कारनामा कर दिखाया था। आपको बता दें कि 2001 में रवि ने एक करोड रुपए केबीसी जूनियर में जीते थे उस समय वह महज 14 साल के थे और दसवीं कक्षा में पढ़ते थे उस समय उन्होंने 1 से 15 तक के सवालों के सही जवाब दिए थे। 2001 से 2004 के बीच कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शुरू किया गया था।

रवि अपने एकेडमिक करियर में भी टॉपर रह चुके हैं।12वीं के बाद इन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया और एमबीबीएस किया एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के समय ही यूपीएससी एग्जाम दिया और एग्जाम में सफल रहे।

रवि मोहन सैनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे पिता ने भी में है वह मेरी इंस्पिरेशन रहे हैं इसी के चलते मैं इतना आगे आ पाया हूं। 2012 में मैंने पहली बार यूपीएससी एग्जाम दी और प्री एग्जाम पास की लेकिन मैंस एग्जाम में पास नहीं हो पाया था।

रवि ने आगे बताया कि 2013 में मैंने फिर से यूपीएससी एग्जाम दी और इस एग्जाम में सफल हुआ। मैं भारतीय डाक उर्दू सिंचाई विभाग में अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस के लिए चुना लिया गया। 2014 में मैंने टी सी बारिश एग्जाम दी और ऑल इंडिया में 464 वीं रैंक प्राप्त कर आईपीएस ऑफिसर बना। आज इनके नाम से ही बड़े-बड़े बदमाशों के पसीने छूट जाते है और भैंसे का अपने लगते हैं।

Tags केबीसी कौन बनेगा करोड़पति दसवीं कक्षा केबीसी से जीते एक करोड़ आईपीएस ऑफिसर अधिकारी पोरबंदर Porbandar रवी मोहन सैनी 2001 में रवि मोहन सैनी ने जीते एक करोड़
Share