Viral24-Logo
जज वाइफ ने अपने आईपीएस हस्बैंड के साथ रहने के लिए जुडिशरी सर्विस एग्जाम फिर से पास की-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 768 | 0 | 2 years ago

जज वाइफ ने अपने आईपीएस हस्बैंड के साथ रहने के लिए जुडिशरी सर्विस एग्जाम फिर से पास की

आईपीएस पति से दूर रहना गवारा नहीं था, जज पत्नी ने दोबारा पास की न्यायिक सेवा परीक्षा..

ऐसी सच्ची प्रेम कहानी आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। यह कहानी है हरदोई सिविल जज निकिता सेंगर की। इनके हस्बैंड आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर है। इनके पति की पोस्टिंग आंध्र प्रदेश में हुई थी। जज निकिता सेंगर अपने पति के साथ रहना चाहती थी इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश ज्यूडिशरी सर्विस को छोड़ने की ठान ली। आंध्र प्रदेश में पोस्टिंग के लिए जज ने तेलुगु भाषा सीखी और चौथे स्थान प्राप्त कर पति के साथ वही शिफ्ट हो गई।

जज वाइफ ने अपने आईपीएस हस्बैंड के साथ रहने के लिए जुडिशरी सर्विस एग्जाम फिर से पास की-image-624fc41cc38f7
Image source - Google search

जज निकिता सेंगर 2018 में उत्तर प्रदेश जुडिशरी सेवा में 2018 में लगी थी। हस्बैंड तुहिन सिन्हा आंध्र प्रदेश में आईपीएस ऑफिसर के पद पर है। दोनों ने 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। आईपीएस तुहिन की पोस्टिंग यूपी में नहीं हो पा रही थी इसलिए जज निकिता ने पहले तेलुगु भाषा सीखी और आंध्र प्रदेश में जुडिशरी सर्विस के लिए एप्लीकेशन भी दी। रिजल्ट जब डिक्लेअर हुआ तो जज निकिता ने चौथा स्थान प्राप्त किया और अपने पति के साथ रहने की इच्छा पूरी की। इन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही जुडिशरी सर्विस परीक्षा में सफल रही। उत्तर प्रदेश ज्यूडिशरी सर्विस से रेजिग्नेशन देकर अब आंध्र प्रदेश में जज के रूप में अपनी सेवा देगी।

जज वाइफ ने अपने आईपीएस हस्बैंड के साथ रहने के लिए जुडिशरी सर्विस एग्जाम फिर से पास की-image-624fc41cc38f7
Image source - Google search

जज निकिता और आईपीएस तुहिन दोनों ही लखनऊ के रहने वाले हैं। जज निकिता के पिता आरएस सेंगर सहकारिता विभाग में डिप्टी कमिश्नर है और आईपीएस तुहिन के पिता वीएन सिन्हा सेल्स टैक्स के अपर आयुक्त के पद से रिटायर हो चुके हैं।

 

Tags आईपीएस ऑफिसर IPS husband wife न्यायिक सेवा की परीक्षा दृढ़ इच्छा लगन जुनून साहस चाहत प्यार स्नेहा जज निकिता सेंगर आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस
Share