Viral24-Logo
राजस्थान पुलिस; मानवता की तस्वीर बना राजस्थान, अपनी जान पर खेलकर मासूम की जान बचाई...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 307 | 0 | 2 years ago

राजस्थान पुलिस; मानवता की तस्वीर बना राजस्थान, अपनी जान पर खेलकर मासूम की जान बचाई...

राजस्थान पुलिस का एक ऑफिसर भगवान बन कर आया और एक आग में फंसी बच्ची को बचाकर इंसानियत की मिसाल कायम की

दोस्तों आज हम एक पुलिस ऑफिसर की इंसानियत की मिसाल कायम करने वाली घटना के बारे में बताएंगे। यह घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में एक पुलिस ऑफिसर भीषण लगी हुई आग से एक मासूम बच्ची को बचा कर ले आता है।

राजस्थान पुलिस; मानवता की तस्वीर बना राजस्थान, अपनी जान पर खेलकर मासूम की जान बचाई...-image-624fb8c35de6b
Image source - Google search

पुलिस ऑफिसर के द्वारा आग से बच्ची को निकाल कर लाने की घटना कि लोग तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस ऑफिसर सच्चा देशभक्त है और ऐसे सच्चे देश भक्तों को हर कोई सलाम कर रहा है।

आपको बता दें कि यह बहादुर पुलिस ऑफिसर राजस्थान के रहने वाले हैं उनका नाम नेत्रेश शर्मा है। दरअसल राजस्थान के करौली जिले में हिंसा के चलते भीषण आग लग गई थी और इस आदमी तीन मासूम बच्चे फस गए थे। इस पुलिस ऑफिसर इन तीनों मासूम बच्चों की जान बचाई। राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने भी इस पुलिस कॉन्स्टेबल की तारीफ की और इन्हें सम्मान देने की बात की। खबरों की माने तो नेत्रेश शर्मा को कॉन्स्टेबल से प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बना दिया गया है।

जिला करौली में हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों ने कई दुकानों और मकानों में आग लगा दी उसके बाद जिले में कर्फ्यू की घोषणा की गई। फिलहाल सिचुएशन अंडर कंट्रोल है और कई उपद्रवियों को अरेस्ट भी किया गया है।

 

 

Tags राजस्थान पुलिस मानवता की तस्वीर राजस्थान पुलिस का जवान वायरल हो रही तस्वीर भीषण आग मौसम की जान पुलिस ऑफिसर जिला करौली में हिंसा दुकानों और मकानों में आग कर्फ्यू की घोषणा उपद्रवियों
Share