राजस्थान पुलिस का एक ऑफिसर भगवान बन कर आया और एक आग में फंसी बच्ची को बचाकर इंसानियत की मिसाल कायम की
दोस्तों आज हम एक पुलिस ऑफिसर की इंसानियत की मिसाल कायम करने वाली घटना के बारे में बताएंगे। यह घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में एक पुलिस ऑफिसर भीषण लगी हुई आग से एक मासूम बच्ची को बचा कर ले आता है।
"तम में प्रकाश हूँ,
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) April 4, 2022
कठिन वक़्त की आस हूँ।"
So proud of constable Netresh Sharma of Rajasthan Police for saving a precious life. This picture is in deed worth a thousand words.. pic.twitter.com/U2DMRE3EpR
पुलिस ऑफिसर के द्वारा आग से बच्ची को निकाल कर लाने की घटना कि लोग तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस ऑफिसर सच्चा देशभक्त है और ऐसे सच्चे देश भक्तों को हर कोई सलाम कर रहा है।
हिजाब गर्ल मुस्कान देश और छात्रों को बांट रही थी फिर भी हीरो बन गई, और लाखो रुपए का इनाम भी मिला,
— Vipul Saini (@vip2vipul) April 4, 2022
लेकिन असली हीरो नेत्रेश शर्मा है, जिन्होंने करौली में कट्टरपंथियों द्वारा लगाई गई आग से कई मासूम बच्चो की जान बचाई ।
देश के ऐसे अच्छे सच्चे सिपाही को मैं सेल्यूट करता हूं ??? pic.twitter.com/6plhMmXIce
आपको बता दें कि यह बहादुर पुलिस ऑफिसर राजस्थान के रहने वाले हैं उनका नाम नेत्रेश शर्मा है। दरअसल राजस्थान के करौली जिले में हिंसा के चलते भीषण आग लग गई थी और इस आदमी तीन मासूम बच्चे फस गए थे। इस पुलिस ऑफिसर इन तीनों मासूम बच्चों की जान बचाई। राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने भी इस पुलिस कॉन्स्टेबल की तारीफ की और इन्हें सम्मान देने की बात की। खबरों की माने तो नेत्रेश शर्मा को कॉन्स्टेबल से प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बना दिया गया है।
"I saw the flames closing in and rushed without thinking."
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) April 4, 2022
He braved stone-pelting & arson to snatch the baby from its mother's lap and bring it to safety. Next time you are angry at the police, for whatever reason, even justifiably, remember his name. Constable Netresh Sharma. pic.twitter.com/5RbiJTxqjR
जिला करौली में हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों ने कई दुकानों और मकानों में आग लगा दी उसके बाद जिले में कर्फ्यू की घोषणा की गई। फिलहाल सिचुएशन अंडर कंट्रोल है और कई उपद्रवियों को अरेस्ट भी किया गया है।