Viral24-Logo
आदर्श बहुओं का कमाल दोनों ने पास की यूपीएससी परीक्षा, एक DSP तो दूसरी बनी प्रिंसिपल..-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 5.7K | 8 | 2 years ago

आदर्श बहुओं का कमाल दोनों ने पास की यूपीएससी परीक्षा, एक DSP तो दूसरी बनी प्रिंसिपल..

एक परिवार की दो महिलाओं ने यूपीपीएससी एग्जाम पास की एक बनी डीएसपी तो दूसरी प्रिंसिपल.....

फ्रेंड्स आप तो जानते ही हैं कि यूपीएससी एग्जाम का लेवल बहुत हार्ड होता है। जो इस एग्जाम में क्वालीफायर हो जाता है हिस्ट्री ही बना देता है। एक परिवार की दो महिलाएं जिनका आपस में देवरानी जेठानी का रिश्ता है दोनों ने ही यूपी लोक सेवा आयोग की है एग्जाम पास की।

एक परिवार की दो महिलाओं ने यूपीपीएससी एग्जाम पास की एक बनी डीएसपी तो दूसरी प्रिंसिपल-image-6251cd666e2e8
Image source - Google search

बड़ी जेठानी ने जिनका नाम शालिनी है ने यह एग्जाम पास की और प्रिंसिपल की पोस्ट हासिल की तो दूसरी ओर छोटी देवरानी जिनका नाम है नमिता शरण ने डीएसपी बनकर परिवार का नाम रोशन किया।

शालिनी की पोस्टिंग वाराणसी के रामनगर इलाके की राधा किशोरी राजकीय बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर हैं। पहले यह बलिया के सहतवार इलाके की प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। ससुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने बहुओं को बधाई दी।

शालिनी और नमिता दोनों ने ही गांव का नाम रोशन किया है लोग इनको वाहवाही देने से नहीं थक रहे हैं। पूरा गांव इनकी खुशी पर जश्न मना रहा है परिवार के लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है। यूपी लोक सेवा आयोग पीसीएस का जब रिजल्ट अनाउंस हुआ और दोनों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

Image source - Google search

ओमप्रकाश के बड़े बेटे डॉ सौरभ कुमार उदयपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं सौरभ ने शालिनी से 2011 में शादी की थी। शादी के बाद भी शालिनी ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और इन्होने यूपीपीएससी एग्जाम मे सफलता प्राप्त की।

डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा के दूसरे बेटे सुशील गोरखपुर एक बैंक में योग के पद पर है इनकी शादी नमिता से 2014 में हुई थी। नमिता ने पीएससी एग्जाम पास की और डीएसपी बनकर परिवार का मान बढ़ाया। डॉ सिन्हा के तीसरे बेटे दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

Image source - Google search

देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा, एक को मिला DSP का पद दूसरी बनीं प्रिंसिपल

Image source - Google search

8.शालिनी ने यह एग्जाम दूसरे अटेम्प्ट में पास की और नमिता ने तीसरे अटेम्प्ट में यह एग्जाम पास की और राज्य में 18 वीं रैंक हासिल की। पूरा गांव इन दोनों की सफलता पर जश्न मना रहा है।

 

Tags यूपीपीएससी एक परिवार की दो महिलाओं आदर्श बहुओं का कमाल पास की यूपीएससी परीक्षा एक को मिला DSP का पद दूसरी बनीं प्रिंसिपल देवरानी-जेठानी UPPSC परीक्षा शालिनी पोस्टिंग वाराणसी नमिता गांव का नाम रोशन
Share