एक परिवार की दो महिलाओं ने यूपीपीएससी एग्जाम पास की एक बनी डीएसपी तो दूसरी प्रिंसिपल.....
फ्रेंड्स आप तो जानते ही हैं कि यूपीएससी एग्जाम का लेवल बहुत हार्ड होता है। जो इस एग्जाम में क्वालीफायर हो जाता है हिस्ट्री ही बना देता है। एक परिवार की दो महिलाएं जिनका आपस में देवरानी जेठानी का रिश्ता है दोनों ने ही यूपी लोक सेवा आयोग की है एग्जाम पास की।
बड़ी जेठानी ने जिनका नाम शालिनी है ने यह एग्जाम पास की और प्रिंसिपल की पोस्ट हासिल की तो दूसरी ओर छोटी देवरानी जिनका नाम है नमिता शरण ने डीएसपी बनकर परिवार का नाम रोशन किया।
शालिनी की पोस्टिंग वाराणसी के रामनगर इलाके की राधा किशोरी राजकीय बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर हैं। पहले यह बलिया के सहतवार इलाके की प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। ससुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने बहुओं को बधाई दी।
शालिनी और नमिता दोनों ने ही गांव का नाम रोशन किया है लोग इनको वाहवाही देने से नहीं थक रहे हैं। पूरा गांव इनकी खुशी पर जश्न मना रहा है परिवार के लोगों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है। यूपी लोक सेवा आयोग पीसीएस का जब रिजल्ट अनाउंस हुआ और दोनों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
ओमप्रकाश के बड़े बेटे डॉ सौरभ कुमार उदयपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं सौरभ ने शालिनी से 2011 में शादी की थी। शादी के बाद भी शालिनी ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और इन्होने यूपीपीएससी एग्जाम मे सफलता प्राप्त की।
डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा के दूसरे बेटे सुशील गोरखपुर एक बैंक में योग के पद पर है इनकी शादी नमिता से 2014 में हुई थी। नमिता ने पीएससी एग्जाम पास की और डीएसपी बनकर परिवार का मान बढ़ाया। डॉ सिन्हा के तीसरे बेटे दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा, एक को मिला DSP का पद दूसरी बनीं प्रिंसिपल
8.शालिनी ने यह एग्जाम दूसरे अटेम्प्ट में पास की और नमिता ने तीसरे अटेम्प्ट में यह एग्जाम पास की और राज्य में 18 वीं रैंक हासिल की। पूरा गांव इन दोनों की सफलता पर जश्न मना रहा है।