Viral24-Logo
कानपुर के एसीपी ने छेड़छाड़ मामले में एक युवक को देखते ही पांच करारे थप्पड़ जड़ दिए-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 450 | 0 | 2 years ago

कानपुर के एसीपी ने छेड़छाड़ मामले में एक युवक को देखते ही पांच करारे थप्पड़ जड़ दिए

महताब आलम को 5 सेकेंड में 5 करारे थप्पड़, नाबालिक युवती से छेड़छाड़ मामले में ACP ने सिखाया सबक

यूपी के कानपुर शहर के एक ऐसी भी नहीं नाबालिग छात्रा को 3 महीने से परेशान कर रहे एक आदमी को पकड़ा और उसे देखते ही 5 झन्नाटेदार थप्पड़ उसी समय जड़ दिए और उस पर कार्यवाही कर उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया। कोहिना की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि यह युवक उसे कुछ महीनों से परेशान कर रहा था मेरे पिता द्वारा इसे कई बार समझाया गया लेकिन इसने बात नहीं मानी। इसके बाद लड़की ने पुलिस में कंप्लेंट की तो एसीपी ने कर्नलगंज तुरंत एक्शन लिया और युवक को उसकी असली जगह पहुंचाया।

कानपुर के एसीपी ने छेड़छाड़ मामले में एक युवक को देखते ही पांच करारे थप्पड़ जड़ दिए-image-6251c8352fc2e
Image source - Google search

लड़की ने बताया कि वह सिविल लाइंस के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। इसी एरिया में रहने वाला शादाब नाम का शारदा उसे कुछ दिनों से तंग करने लगा। लड़की ने यह बात तुरंत अपने पिता को बताई। पिता द्वारा लड़की को कई बार समझाया भी गया लेकिन लड़का नहीं माना लड़की के पिता एक मजदूर है इनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं है। बेटी की बदनामी गांव में ना हो इसके लिए उन्होंने पहले शिकायत नहीं की।

कानपुर के एसीपी ने छेड़छाड़ मामले में एक युवक को देखते ही पांच करारे थप्पड़ जड़ दिए-image-6251c8352fc2e
Image source - Google search

लड़का अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो लड़की ने एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को अपनी बात बताई इसके तुरंत बाद एसीपी ने एक्शन लिया। गुरुवार की सुबह एसीपी ने लड़के को पकड़ लिया लड़के को देखते ही पांच करारे थप्पड़ जड़ दिये और लड़के को अपनी सही जगह यानी पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया। एसीपी ने आगे बताया कि अगर दुबारा ऐसा कोई मामला सामने आया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी और उससे बचने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

 

 

Tags यूपी कानपुर नाबालिग छात्रा युवती से छेड़छाड़ ACP ने सिखाया सबक महताब आलम 5 सेकेंड में 5 करारे थप्पड़ 5 झन्नाटेदार थप्पड़
Share