अनाथ बच्चा बना जिला टॉपर, घर की आर्थिक स्थिति है बहुत कमजोर दादा-दादी ने चाय बेचकर पढ़ाया, माँ-बाबा को याद कर रो पड़ा उज्जवल!
यूपी बोर्ड का टेंथ और ट्वेल्थ का रिजल्ट डिक्लेअर हो चुका है कुछ छात्रों ने जिले में टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है इसी बीच एक अनाथ बच्चे ने यूपी के हमीरपुर जिले में टॉप कर मिसाल खड़ी कर दी।
दोस्तों हमीरपुर जिले में रहने वाले इस बच्चे ने यूपी बोर्ड 10th क्लास में जिला टॉप किया है। उज्जवल के पेरेंट्स की डेथ हो चुकी है पिता रामचंद्र गुप्ता को कैंसर था जिसके कारण 2010 में उनकी मौत हो गई इसके बाद 2013 में मां रामा भी मौत हो गई और और यह बच्चा अकेला रह गया।
उज्जवल को उसके बाबा और दाई मां ने संभाला। उज्जवल की एक छोटी बहन भी है। यह दोनों अपने दादा दादी के साथ रहते हैं घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। चाय बेचकर बच्चों को पढ़ाता था और आज इसने अपने जिले में टॉप कर अपने दादा दादी का नाम रोशन किया।
उज्जवल बीटेक करके इंजीनियर बनना चाहता है। खबरों की मानें तो जब मीडिया उज्जवल के घर पहुंची तो उज्जवल बातचीत करते समय अपने माता-पिता को याद करके रो पड़ा। उज्जवल ने कहा मुझे अपनी मम्मी पापा की बहुत याद आ रही है। अगर वह आज होते तो बहुत खुश होते।