Viral24-Logo
पटना से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एक प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई, पायलट मोनिका खन्ना ने ऐसे बचाई 185 यात्रियों की जान-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.2K | 4 | 2 years ago

पटना से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एक प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई, पायलट मोनिका खन्ना ने ऐसे बचाई 185 यात्रियों की जान

जानिए कैप्टन मोनिका खन्ना के बारे में, इन्होंने उड़ते विमान के इंजन में आग के बावजूद बचाई 191 लोगों की जान

संडे के दिन पटना से दिल्ली उड़ने वाली प्लेन में स्पाइसजेट के एक विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। प्लेन में दो छोटे बच्चे समेट 185 पैसेंजर थे 6 क्रू मेंबर थे। प्लेन बहुत बुरी तरह से क्रैश हो सकता था लेकिन पायलट मोनिका खन्ना ने  अपनी समझदारी और सूझबूझ से स्थिति संभाल ली और फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया के सहयोग से विमान को नीचे सही सलामत उतार लिया गया। 19 मिनट का यह समय बहुत खराब था सब बहुत डर गए थे जब पायलट मोनिका खन्ना नहीं विमान को सही सलामत नीचे उतार दिया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली जिसके बाद सभी ने पायलट मोनिका की तारीफ की।

पटना से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एक प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई, पायलट मोनिका खन्ना ने ऐसे बचाई 185 यात्रियों की जान-image-62b2d0b2168fe
image source- google search

पायलट मोनिका खन्ना ने रविवार के दिन सुबह 12:00 बजे स्पाइसजेट के बोइंग 737 प्लेन में 185 यात्रियों के साथ पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी उड़ान के थोड़ी देर बाद ही प्लेन के इंजन से एक पक्षी टकरा गया जिससे इंजन में आग लग गई।

पटना से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एक प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई, पायलट मोनिका खन्ना ने ऐसे बचाई 185 यात्रियों की जान-image-62b2d0b2168fe
image source- google search

नीचे जब यात्रियों ने विमान से धुआं निकलते देखा तो तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एटीसी ने तुरंत प्लेन में कैप्टन मोनिका खन्ना को इसकी सूचना दी तब मोनिका ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर का पालन करते हुए प्लेन का इंजन बंद कर दिया।

इंजन बंद करने के बाद कैप्टन मोनिका खन्ना ने प्लेन को सिर्फ दूर से इंजन पर उड़ाते हुए पटना एयरपोर्ट की तरह फिर से वापसी की और सावधानी से विमान को नीचे उतार लिया। प्लेन जब उतरा था तो एक इंजन काम नहीं कर रहा था दूसरा इंजन का फैन ब्लेड पक्षी के टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पटना से दिल्ली के लिए उड़ने वाली एक प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई, पायलट मोनिका खन्ना ने ऐसे बचाई 185 यात्रियों की जान-image-62b2d0b2168fe
image source- google search

स्पाइसजेट फ्लाइट ऑपरेशन के हेड गुरचरण अरोड़ा ने प्लेन को सही सलामत नीचे उतारने के लिए कैप्टन मोनिका खन्ना और फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया की तारीफ की ए एन आई के अनुसार इन्होंने ऐसी सिचुएशन में भी इन्होंने कंट्रोल नहीं खोया और सावधानी से विमान को संभाल लिया वह अनुभवी पायलट है और हमें उन पर नाज है।

एयरलाइंस के सीनियर कमांडर ने टीआई को बताया कि पटना एयरपोर्ट पर इस प्लेन को उतारकर कैप्टन मोनिका खन्ना ने सच में बहुत बेहतरीन काम किया है। इस कारण पटना को मुश्किल एयरपोर्ट्स के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यहां एक तरफ बड़े-बड़े पेड़ और दूसरी तरफ रेलवे लाइन है।

मोनिका स्पाइसजेट की क्वालिफाइड पायलट है इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स के अनुसार इन्हें ट्रैवल करना बहुत पसंद है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स में उनकी बहुत जरूरी है वह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को टाइम टू टाइम अपडेट करती रहती है और अपनी फोटोस भी शेयर करती रहती है।

Tags पटना से दिल्ली प्लेन इंजन आग पायलट मोनिका खन्ना बचाई 185 यात्रियों की जान 191 लोगों की जान
Share