Viral24-Logo
बिहार की शेरनी पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वां स्थान.......-banner
soyal chopdar Author photo BY: SOYAL CHOPDAR 5.5K | 50 | 1 year ago

बिहार की शेरनी पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वां स्थान.......

पायल मिश्रा मधेपुरा के रहने वाले थी उन्होंने 31वी न्यायिक सेवा में पांचवा स्थान लाकर अपने घर वालों का नाम ऊंचा कर दिया

पायल मिश्रा के परिवार वाले और आसपास वाले पायल को बधाइयां दे रहे थे और कह रहे थे कि तुम खूब तरक्की करो पायल ने पांचवा स्थान लाकर अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम ऊंचा किया है। पायल के माता पिता बहुत ही खुश है।

बिहार की पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वा स्थान आया, आज उनक सफलता के बारे में बताते है-image-63f4a11d4a35a
image source- google search

पायल मिश्रा का कहना है कि मैं दिन-रात एक करके पढ़ाई कि है और यही संदेश मे अपने छोटे भाई बहन को देना चाहती हूं, आज मैं कुछ भी हूं मेरे माता-पिता की बदौलत हु, पायल मिश्रा के पिता का नाम प्रफुल्ल कुमार मिश्रा है, और माता का नाम किरण मिश्रा है, पायल मिश्रा का कहना है कि पूरा पूरा श्रेय मेरे माता-पिता हो जाता है,मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का हाथ है।

2020 में पायल मिश्रा ने नेशनल यूनिवर्सिटी एलएलबी में टॉप की। पायल मिश्रा ने एनएलयू में गोल्ड मेडलिस्ट बनी और उसी से सफलता की सीढ़ी पर पैर रखा।

बिहार की पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वा स्थान आया, आज उनक सफलता के बारे में बताते है-image-63f4a11d4a35a
image source- google search

पायल मिश्रा ने कहा कि कोई भी परीक्षा हो पहले उसे पूरी तरह स्टडी करे और आपका फोकस सिर्फ आपके लक्ष्य पर होना चाहिए।

पायल मिश्रा बता रहि है कि मैं रोजाना 8 से 12 घंटे पढ़ाई करती हूं और घर का छोटा-मोटा काम करती हो। उन्होने कहा कि स्टडी के दौरान मैं अपने नोट्स खुद बनाती हु पुराने पेपर को हल करती हु।

पायल मिश्रा अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस थी उसने अपने मोबाइल को जरूरत के टाइम ही काम में लिया।

बिहार की पायल मिश्रा को मिला न्यायिक सेवा परीक्षा में 5वा स्थान आया, आज उनक सफलता के बारे में बताते है-image-63f4a11d4a35a
image source- google search

उनके पिताजी प्रफुल्ल कुमार बता रहे हैं कि पायल बचपन से ही पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी और पूरी क्लास में टॉप करती थी।

पायल मिश्रा का रिजल्ट आया तो उसने अपने माता-पिता को बताया और यह बात सुनकर उनके माता-पिता बहुत ही खुश हुए जिसे देखते हुए उनके माता-पिता ने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी और सभी के घर जाकर अपने हाथों से मिठाई खिलाई।

Tags पायल मिश्रा पिता का नाम प्रफुल्ल कुमार माता का नाम किरण मिश्रा viral vews social meadia
Share