Viral24-Logo
बिहार की शेरनी ने अपने माता-पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा की चारो तरफ हो रही खूब चर्चा...-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 66.7K | 705 | 1 year ago

बिहार की शेरनी ने अपने माता-पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा की चारो तरफ हो रही खूब चर्चा...

बिहार के भागलपुर की बेटी नेहा मिश्रा की खूब चर्चा हो रही है। नेहा ने कमाल कर दिखाया, 35,00,000 रुपए में एक फ्लैट खरीद पने पिता को उपहार के रूप में दिया।  

बिहार के भागलपुर की बेटी नेहा मिश्रा की खूब चर्चा हो रही है। नेहा ने कमाल कर दिखाया। 3 साल पहले नेहा मिश्रा ने Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी पाई थी। अभी उन्हें लगभग 10,00,000 रूपए वार्षिक पैकेज मिल रहा है।  वर्क फ्रॉम होम होने के कारण वह भागलपुर में ही अपने घर से ही Amazon के लिए काम करती हैं। नेहा तगेपुर, प्रखंड जगदीशपुर, जिला भागलपुर के रहने वाली है। आइए जानते हैं इनके संघर्षपूर्ण कहानी के बारे में

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
source by Google
​​​​​​

नेहा मिश्रा का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उनके पिता का नाम मुकेश मोहन मिश्रा और माता का नाम शारदा मिश्रा है। प्रवीण मिश्रा उन का  छोटा भाई है। चार सदस्यों के इस एक छोटे से परिवार ने काफी संघर्ष किया है। माता शारदा मिश्रा की इच्छा थी उनकी दोनों संतान भागलपुर में रहकर अच्छे स्कूल में पढ़ाई करें। 

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
Source by Google
 

लेकिन घर की इतनी आमदनी नहीं थी। इस कारण नेहा के पिता मुकेश मोहन मिश्रा ने भागलपुर आकर टेंपो चलाना शुरु कर दिया। और वहां पर किराया के मकान लेकर रहने लगे। नेहा का माउंट कॉर्मेल स्कूल और प्रवीण का माउंटअसीसी स्‍कूल में  एडमिशन करवाया। दोनों ने यहीं से प्लस टू तक पढ़ाई पूरी की। 

नेहा के पिता मुकेश मोहन मिश्रा ने बताया कि वह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भागलपुर परिचारी पद पर कार्यरत है। लेकिन 1989 से 2000 तक भागलपुर मै टेम्पू चलाकर उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया।अपनी और परिवार की जिंदगी गरीबी में बिताई है। इसके बाद वर्ष 2000 से वर्ष 2014  तक डीएम के सरकारी आवास पर वायरल ऑपरेटर का काम किया था। 2014 में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उनकी नौकरी लगी और वह 2028 तक वहां से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
Source by Google
 

कोरोना काल के कारण नेहा मिश्रा घर पर काम करती थी। किराए के मकान में रहने के कारण उन्हें लोगों का यह भय रहता था कि कब मकान को खाली करने को कह दिया जाएगा। इसी डर से नेहा मिश्रा ने सोचा कि वह अपने माता पिता को एक घर खरीदकर उन्हें गिफ्ट कर दियाा जाए। नौकरी होने के कारण बैंक ने उन्हें लोन दिया। 

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
Source by Google
 

इसके बाद भागलपुर के विक्रमशि‍ला अपार्टमेंट,जीरोमाइल में नेहा ने 35,00,000 रुपए में एक फ्लैट खरीद लिया। यह फ्लैट उसने अपनी मां और अपने पिता को उपहार के रूप में दिया है। सभी अभी वहीं रह रहे हैं,  नेहा अपने माता-पिता और दादी रासमणि देवी के साथ वही रहती हैं। नेहा का छोटा भाई प्रवीण हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है।  

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
Source by Google

इसके बाद नेहा मिश्रा और प्रवीण मिश्रा आगे की पढ़ाई करने के लिए हैदराबाद चले गए। नेहा ने वहां कंप्यूटर की शिक्षा जारी रखी। इसी दौरान अमेजॉन कंपनी के कुछ प्रतिनिधि वहां पहुंचे और उनका केंपस मेँ ही सिलेक्शन हुआ। नेहा मिश्रा को वहां पर  9वां स्‍थान मिला। 

बिहार की बेटी ने अपने माता पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का घर, बेटी नेहा मिश्रा खूब चर्चा में है।-image-63f3635e9b676
Source by Google


अमेजॉन ने नेहा को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रूप में नौकरी दे दी। पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा ने अमेजॉन में नौकरी शुरू कर दी। वह लगातार वहां काफी मेहनत और तरक्की कर रही है। विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के कारण लगातार यहां नेहा का प्रमोशन हो रहा है। 

 

 

 

 

 

Tags bihar news bihar ki neha mishra
Share