Viral24-Logo
ऐसी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी जहां गांव की एक लड़की प्रियांशु को पूरे गांव ने अडॉप्ट किया और उसकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाया-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 8 | 2 years ago

ऐसी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी जहां गांव की एक लड़की प्रियांशु को पूरे गांव ने अडॉप्ट किया और उसकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाया

एक बेटी का जीवन बनाने के लिए पूरे गांव ने ही उसे लिया गोद, पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाएगा पूरा गांव।

बिहार के जहानाबाद जिले की सुमेरा गांव रहने वाली एक लड़की प्रियांशु ने जिले में टॉपर रही और पूरे जिले का मान बढ़ाया। प्रियांशु आगे सिविल सर्विस एग्जाम देना चाहती है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होते हुए भी प्रियांशु ने पूरे जिले में मैट्रिक एग्जाम पास की औरतों पर है। ऐसी स्थिति में प्रियांशु का साथ देने आए पूरे गांव वाले।

ऐसी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी जहां गांव की एक लड़की प्रियांशु को पूरे गांव ने अडॉप्ट किया और उसकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाया-image-6257a2bf73510
Image source - Google search

प्रियांशु की मदद के लिए जितना हो रहा है गांव वाले उतनी उसकी मदद कर रहे हैं। लड़की प्रियांशु के लिए आशा की किरण बनकर आगे आया है। टॉपर के लिए सभी ने एक कमेटी बनाई है कमेटी में रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार, पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद, जिला निर्वाचन की यूथ आईकॉन अमित कुमार और रोशन कुमार आदि के द्वारा यह कमेटी बनाई गई। प्रियांशु का कहना है कि मैं एक बड़ी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति मेरे सपनों के बीच आ रही है।

"मेरी घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है इस कारण मेरी पढ़ाई में बहुत मुश्किलें आ रही है। मैं सभी गांव वालों का शुक्रिया करती हूं कि वह मेरी मदद के लिए आगे आई है और उनके द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जिससे मेरी आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी हो जाए। आर्थिक तंगी नहीं होती तो मैं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी।"

 

Tags जहानाबाद बिहार सुमेरा गांव प्रियांशु कुमारी Committee formed help matric topper Priyanshu Kumari आर्थिक तंगी Sumera village गांव हो तो ऐसा प्रियांशु को पूरे गांव ने मान लिया बेटी
Share