गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल से रचाएंगे विवाह, मिलिंद गाबा 16 अप्रैल को अपनी होने वाली दुल्हन के लिए देंगे स्पेशल पर्फोंमेंस
मिलिंद गाबा पेशे से एक सिंगर है। मिलिंद गाबा ने बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था लेकिन करण जौहर के इस शो में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सके। गाबा अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों एक दूसरे को 4 सालों से जानते हैं। दोनों की पहली मुलाकात वैष्णो देवी के दर्शन के जाते वक्त हुई थी।
पहली बार 2018 में मिले
मिलिंद ने एक इवेंट में बताया कि प्रिया से मेरी पहली मुलाकात 14 जुलाई 2018 को हुई थी और वही से बातचीत शुरू हो गई और धीरे-धीरे हम एक दूसरे के करीब आ गए। उस दिन से लेकर आज तक हम एक दूसरे के साथ ही है।
2021 में हुई थी इंगेजमेंट
दोनों की इंगेजमेंट 2020 में हुई थी। हम दोनों श्योर थे कि हमे शादी करनी है। हम दोनों ने अभी तक एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया है। 4 साल के बाद हमने डिसाइड किया कि अब हम शादी करेंगे। डिजाइनर भारत रेशमा मिलिंद गाबा की शेरवानी डिजाइन करने वाली। मिलिंद गाबा ने बताया कि शादी की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है मैं डांस में तो इतना अच्छा नहीं हूं लेकिन मैंने अपनी दुल्हन के लिए एक सरप्राइस प्लान किया है।
शादी में सिंगिंग परफॉर्मेंस देंगे मिलिंद
बाबा ने कहा शादी में मेरे सारे करीबी आने वाले हैं और शादी के फंक्शन को मजेदार बना देंगे। मैं मेरी दुल्हन के लिए सिंगिंग परफॉर्मेंस देने वाला हूं मेरे लिए यह बहुत ही खास पल होने वाला है।