खली बेसबॉल में चैंपियन रह चुके हैं जाने कैसे चढ़ा रेसलिंग का बुखार, खली ने रेसलिंग रिंग से सैम स्मोदर्स को एक हाथ से उठाकर बाहर फेंक दिया..
फ्रेंड्स, डब्ल्यूडब्ल्यूई लगभग सभी को पसंद है। डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने वाले रेसलर दुनिया के हर एक कोने में छाए हुए हैं यहां होने वाली फाइट लोगों को लाभान्वित करती है। अंडरटेकर, जॉन सेना, ट्रिपल एच, रोमन रेंस आदि के दुनियाभर में करोड़ों फैंस मिल जाएंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में भारत के एक मशहूर रेसलर खली का नाम भी आता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्लेटफार्म पर खली अपने जलवे बिखेर रहे हैं। खली विदेशों में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
खली अपने एक मुख्य से ही प्रतिद्वंदी को धूल चटा देते हैं। खुले बाल और माथे पर लाल टीका लगाकर यह रेसलिंग के रिंग में उतरते हैं यह अपनी ताकत से विरोधी को कभी-कभी रिंग के बाहर ही फेंक देते हैं। हाल ही में खली का आमना सामना सैम स्मोदर्स के साथ था मुकाबला बहुत रोमांचक था खली ने शाम को कुछ ही मिनटों में पछाड़ दिया और जीत का खिताब अपने नाम किया।
खली की चर्चा इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चौड़े बदन और फुर्तीला शरीर का क्या राज है जिनसे बड़े-बड़े रेसलर भी डर जाते हैं। आपको बता दें कि खली के विदेशी फैंस बहुत ज्यादा है।
जानें खली के बारे में
खली यूपी के गोपीगंज के रहने वाले हैं इनका रियल नाम है रिंकू सिंह राजपूत। इनका जन्म 8 मई 1988 को हुआ। इनके पिता एक ट्रक चालक है यह पूरे नो भाई बहन है। खली उर्फ रिंकू को बचपन से ही पहलवानी करने का शौक था। रिंकू भाला फेंक में स्कूल में हमेशा पहले स्थान पर आते थे इसके लिए इन्हें जूनियर नेशनल का पुरस्कार भी दिया गया था। रिंकू ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिटी से की। 2008 में उन्हें द मिलीयन डॉलर आर्म के 1 इंडियन रियलिटी शो मे पार्टिसिपेट किया यहां से भी खली विनर बनकर बाहर निकले। इस शो में उन्होंने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बेसबॉल फेंका। खली को लेकर एक मूवी भी बन चुकी है।
रिंकू ने अमेरिका जाकर पीटर बर्ग पाइरेट्स की तरफ से बेसबॉल खेलना शुरू किया यह धीरे-धीरे बेस बॉल फेंकने की कला में पारखी बन गए। 2009 से लेकर 2016 तक रिंकू ने कई बेसबॉल खेल में हिस्सा लिया दो हजार अट्ठारह में इनका बेसबॉल से मन उठ गया। इनका रुझान धीरे-धीरे रेसलिंग की ओर बढ़ने लगा। खली ने सौरव गुर्जर नाम के रेसलर के साथ ‘द इंडस शेर’ नाम की टीम बनाई और डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी में हिस्सा लिया बाद में इनके साथ जिंदर महाल नाम का रेसलर भी इनकी टीम में शामिल हो गया तभी से रिंकू वीर महान के नाम से जाने जाने लगे। खली ने अपने शुरुआती इस रेसलिंग करियर में कुल 12 मुकाबले जीते। खली ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौका दिया था।
खली की लंबाई 6 फुट 4 इंच है और इनका कुल वजन है 125 किलो। खली जब भी रेसलिंग लीग में उतरते हैं तो अपने माथे पर त्रिपुंड का निशान, गले में रुद्राक्ष और बाजू में राम लिखा होता है। अक्षर खली रेसलिंग के रंग में भगवा और काले रंग मेरी दिखाई देते हैं।