घर में काम आने वाले 10 ऐसे उपकरण जो आज से 100 साल पूर्व थे एस्से।
आज का आधुनिक दौर तकनीकी का दौर है। मार्केट में नई नई टेक्नोलॉजी के उपकरण आ चुके हैं इन उपकरणों से लोगों का काम बड़ी आसानी से और जल्द ही हो जाता है। किचन के लिए भी नए-नए टेक्नोलॉजी के आइटम्स आ चुके हैं। यह आधुनिक उपकरण हमारी जिंदगी का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा बन चुके। जब कभी घरेलू उपकरण खराब हो जाते हैं तो घर का सारा का सारा काम रुक जाता है।
जिंदगी कभी स्थिर नहीं होती है इसमें परिवर्तन तो आता ही रहता है यह प्रकृति का नियम है। दुनिया आज तरक्की के सर्वोच्च मुकाम तक पहुंच चुकी है। लोगों ने अपनी जरूरतों के अनुसार बदलाव भी किए हैं। आज के वर्तमान उपकरण जो 100 साल पहले कैसे दिखते थे वह दिखाने जा रहे हैं।
1. माइक्रोवेव ओवन
2. रिकॉर्ड प्लेयर
3. रेफ्रिजरेटर
4. वाशिंग मशीन
5. इलेक्ट्रिक टोस्टर
6. वैक्यूम क्लीनर
7. आइस बॉक्स
8. मिक्सर
9.टीवी
10. चूल्हा/ गैस स्टोव