Viral24-Logo
नवजात शिशु को मां ने छोड़ा, कुतिया ने अपना बच्चा समझ की रात भर देखभाल ! क्या मजबूरी रही होगी...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 0.9K | 0 | 2 years ago

नवजात शिशु को मां ने छोड़ा, कुतिया ने अपना बच्चा समझ की रात भर देखभाल ! क्या मजबूरी रही होगी...

मां अपनी 1 साल की छोटी बच्ची को भूखे कुत्तों के हवाले करके चली गई, मुड़कर एक बार भी नहीं देखा, कुत्तिया ने संभाला बच्ची को

दोस्तों, आज की घटना सुनकर आपका दिल ही ढल जाएगा। आप सोच भी नहीं सकते कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा भी कर सकती है। आपको बता दें कि एक मां ने अपनी 1 साल की बेटी को भूखे कुत्तों के हवाले करके चली गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि रात भर बेटी उन भूखे कुत्तों के बीच ही रही लेकिन कुत्तों ने छोटी बच्ची को कुछ नहीं किया।

Image source - Google search

आपको कई बार यह सुनने को मिल ही जाता होगा कि कोई अपने नवजात बच्चे को लावारिस छोड़ देते हैं। यह दिल दहलाने वाली घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की है जिसने मानव होने के नाम पर ही कलंक लगा दिया। कैसे एक मां अपनी खुद की बेटी को कुत्तों के बीच छोड़ कर चली गई मुड़ कर एक बार पीछे भी नहीं देखा।

मां जैसी पवित्र नाम को भी कलंकित किया है इस महिला ने। आपको बता दें कि जब यह महिला अपनी बेटी को छोड़कर गई तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा भी नहीं उड़ाया। इंसानों की इंसानियत तो खत्म हो चुकी है लेकिन एक जानवर ने ममतामई रूप दिखा दिया। आपको बता दें कि इस बच्ची की पूरी रात देखभाल एक कुत्ते ने की हैरानी की बात तो यह है कि भूखे कुत्तों ने भी छोटी बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। यह कुदरत का करिश्मा ही है।

पुलिस को जब इस मामले के बारे में पता चला तो तुरंत उस स्थान पर पहुंची और बच्ची को लोरमी स्थित मातृ शिशु हॉस्पिटल में भेजा। बच्ची का चेक कब होने के बाद इसे मुंगेली शिफ्ट किया गया। अभी तक उस निर्दई मां का पता नहीं चला है। इस बच्ची के खो जाने की रिपोर्ट किसी ने भी नहीं लिखवाई है। बच्चे को चाइल्ड केयर भेजा गया है। बच्ची का रात भर रो रो कर बुरा हाल होने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। फ्रेंड्स आप हमें कमेंट करके बताइए कि ऐसी निर्दई मां को क्या सजा मिलनी चाहिए।

Tags Man ne apni ek sal ki chhote bacche ko Kiya kutton ke hawale ek sal ki chhoti bacchi navjaat Shishu lavaris bacche Chhattisgarh mungeli jila
Share