Viral24-Logo
जीत के बाद इमोशनल हुए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर जमकर viral हुआ वीडियो....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2.3K | 1 | 1 year ago

जीत के बाद इमोशनल हुए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर जमकर viral हुआ वीडियो....

चौका मार सीएसके को जीत दिलाने वाले जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी ने उठा लिया गोद में, वीडियो देख खुश हो रहे फैंस...

दोस्तों बीते सोमवार के दिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। 29 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हूआ। सीएसके टीम ने जीटी को 5 विकेट से हरा जीत अपने नाम की और चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जीत के बाद येलो जर्सी की खुशी का ठिकाना नहीं था। जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाकर अपनी खुशी जाहिर की इस बीच धोनी भावुक भी हुए।

Google search


जीत के बाद इमोशनल हुए महेंद्र सिंह धोनी

Google search

सीएसके को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी स्ट्राइक पर रविंद्र जडेजा थे आखिरी ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने छक्का और लास्ट बॉल पर चौका मार जडेजा ने टीम को जीत दिलाई महेंद्र सिंह मैदान में आए और इतने खुश हुए कि जडेजा को गोद में ही उठा लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा देखने को मिला उन्होंने पूरी टीम को गले लगा सभी खिलाड़ियों ने जडेजा को जीत की बधाई दी। इस मैच की खुशी येलो जर्सी पहले हर एक शख्स के चेहरे पर दिखाई दी थी। यह मैच रोमांच भरा था।
बता दे तो जीतकर माही ने गेंदबाजी चुन्नी। गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। साईं सुदर्शन और रिद्धिमान शाह की अर्धशतकीय पारी ने टीम को 20 ओवर में 215 का लक्ष्य रखा टीम को 4 विकेट गंवाने पड़े।

सीएसके टीम भी मैच खेलने के लिए तैयार थी इसी बीच बारिश हुई जिसके चलते सीएसके के ओवरों में कटौती करनी पड़ी और टीम को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट दिया गया और टीम ने इस टारगेट को पूरा किया और 2023 कि आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।

Tags जीत रवींद्र जडेजा गोद रो पड़े धोनी
Share