चौका मार सीएसके को जीत दिलाने वाले जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी ने उठा लिया गोद में, वीडियो देख खुश हो रहे फैंस...
दोस्तों बीते सोमवार के दिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। 29 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हूआ। सीएसके टीम ने जीटी को 5 विकेट से हरा जीत अपने नाम की और चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जीत के बाद येलो जर्सी की खुशी का ठिकाना नहीं था। जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाकर अपनी खुशी जाहिर की इस बीच धोनी भावुक भी हुए।
जीत के बाद इमोशनल हुए महेंद्र सिंह धोनी
सीएसके को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी स्ट्राइक पर रविंद्र जडेजा थे आखिरी ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने छक्का और लास्ट बॉल पर चौका मार जडेजा ने टीम को जीत दिलाई महेंद्र सिंह मैदान में आए और इतने खुश हुए कि जडेजा को गोद में ही उठा लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा देखने को मिला उन्होंने पूरी टीम को गले लगा सभी खिलाड़ियों ने जडेजा को जीत की बधाई दी। इस मैच की खुशी येलो जर्सी पहले हर एक शख्स के चेहरे पर दिखाई दी थी। यह मैच रोमांच भरा था।
बता दे तो जीतकर माही ने गेंदबाजी चुन्नी। गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। साईं सुदर्शन और रिद्धिमान शाह की अर्धशतकीय पारी ने टीम को 20 ओवर में 215 का लक्ष्य रखा टीम को 4 विकेट गंवाने पड़े।
सीएसके टीम भी मैच खेलने के लिए तैयार थी इसी बीच बारिश हुई जिसके चलते सीएसके के ओवरों में कटौती करनी पड़ी और टीम को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट दिया गया और टीम ने इस टारगेट को पूरा किया और 2023 कि आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।