सावन के महीने में भूलकर भी न करें ऐसा काम, भोलेनाथ को नहीं है पसंद, जानिए क्या है ऐसा जिससे हो सकता इतना बड़ा नुकसान....
दोस्तों महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है इसे श्रावण महीना भी कहा जाता है आषाढ़ माह के बाद सावन माह का आरंभ होता है 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा और 12 अगस्त तक खत्म हो जाएगा इस महीने में आने वाले सोमवार व्रतों का विशेष महत्व माना जाता है, कहा जाता है जो शिव श्रद्धालु है इस महीने में सच्चे मन से शिव की आराधना करें तो उन्हें महादेव मनचाहा वरदान देते हैं।
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार सावन के महादेव की आराधना का महीना माना गया है इस महीने श्रद्धालु हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं और महादेव के वरदान की प्राप्ति करते हैं। शास्त्रों के अनुसार सावन में इन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस महीने में गलतियां करने से बचना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं कि सावन के महीने में कौन सी गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए।
अपशब्द वचन बोलने से बचें
महादेव प्रिय सावन के महीने में बुरा व्यवहार न करें नहीं किसी को अपमानित करें वाद विवाद से बचना चाहिए वाणी पर संयम रखना चाहिए सावन महीने में बुरे कर्म और बुरे विचारों से भी बच कर रहना चाहिए, परिवार, गुरु, मेहमान और किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।
इन चीजों को अर्पित करने से बचें
भगवान शिव की पूजा के समय कुछ खास चीज है उन्हें चढ़ाई जाती है शिवलिंग पर हल्दी और सिंदूर चढ़ाना चाहिए भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा बहुत प्रिय है।
बैंगन के सेवन से बचें
सावन माह में बैंगन नहीं खाना चाहिए बैंगन को अशुद्ध सब्जी कहा गया है इस वजह से लोग द्वादशी और चतुर्दशी के दिन बैंगन खाने से परहेज रखते हैं।
शरीर पर तेल लगाने से बचें
सावन माह में भगवान भोलेनाथ के भक्तों को पूजा के समय तेल नहीं लगाना चाहिए कहा जाता है इससे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं सावन महीने में तेल के प्रयोग से बचना चाहिए।
दिन में नहीं सोना चाहिए
का जाता है सावन माह में दिन में सोने से भगवान भोलेनाथ टूट जाते हैं इसलिए भक्ति के इस पावन महीने में भोलेनाथ शिव की अराधना करें, ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, लेकिन इस माह में दिन में सोने से बचना चाहिए।