इन्टरनेट पर वायरल विडियो: पढ़ाई से परेशान बच्ची ने अपने भविष्य के बारे में दिया ऐसा जवाब , जानकार हंसने पर मजबूर हो जाएगे आप.....
सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल
मीडिया पर हर रोज नए वीडियोस वायरल होते रहते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यह वीडियो देखा वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया वीडियो बहुत फनी है बच्ची बहुत छोटी है, इसका जवाब सुनकर सब लोग हंस पड़े।
वायरल वीडियो में छोटी बच्ची रो रही उसके आंसू निकल रहे हैं बच्ची की मां कह रही है- नहीं पढ़ना लिखना पसंद नहीं है। इस पर बच्ची चिल्लाती है और जवाब देती है-नही। मां पूछती है अगर पढ़ोगी लिखोगे नहीं तो आगे चलकर क्या बनोगी। बच्ची जवाब देती है- मैं बड़ी होकर झाड़ू पहुंचा करूंगी। बच्चे का यह जवाब वाला वीडियो बहुत वायरल हो रहा है वीडियो को देखकर सब लोग हंस रहे हैं सब सोच रहे हैं दुनिया की यह एक इकलौती बच्ची होगी जो बड़े होकर झाड़ू पोछा करना चाहती है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर theclassicladka नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है वीडियो 25 जून को शेयर किया गया था वीडियो को अब तक लाखों न्यूज़ मिल चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है वह अपने फ्रेंड्स को भी यह वीडियो शेयर कर रहे हैं।