सांप एक ऐसा जानवर है जिसको देखकर हर किसी की बोलती बंद हो जाती है. इस लड़की को जिन्दा सांप को ऐसे पकड़ते देख हर कोई हैरान रह गया. आइये जानते है आगे क्या हुआ-
वैसे तो सांप को देखकर अच्छे अच्छों को हवा टाइट हो जाती है. वही कुछ लोग तो सांप देखते है डर के मारे चीखने चिल्लाने लग जाते है. आज हम जिस लड़की की बात बताने जा रहे है उसने सांप को अपनी दबंग स्टाइल में पकड़ा जिसे देख हर किसी ने अपने दांतों टेल ऊँगली दबा ली.
असल में मामला यह है की इन दिनों में जिन्दा सांप को पकड़ते हुए लड़की का विडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस विडियो में साफ साफ देखा जा सकता है लड़की ने कैसे निडरता के साथ एक जहरीले सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया. इस लड़की ने इस जहरीले सांप को पकड़कर रस्ते से दूर झाड़ियों में छोड़ दिया बिना कोई नुकसान पहुंचाए. ऐसा करते समय लड़की के चहेरे पर डर का नामोनिशान तक भी नहीं था. इस दृश को देखकर देखने वालों के होश उड़ गए. यह देख सबको लगा मनो ये उस लड़की का रोज का काम हो.
निचे दिखाया गया विडियो ब्राजील के जबोटिकटुबास (Jaboticatubas, Brazil) का है. इस विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले व्यक्ति ने बताया की लड़की का नाम जैकलीन है. लड़की जब रस्ते प् जा रही थी तो उसने देखा की एक जगह भीड़ लगी हुई है और पूरा रास्ता जाम हो गया है जिसे देखकर लड़की ने अपने एक हाथ से सिगरेट पीते हुई दुसरे हाथ से जहरीले सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया. इस घटना का विडियो जिस किसी ने भी देखा वह इस लड़की की तारीफ किये बिना नहीं रह सका. इस लड़की ने खुद की जान को दांव पर लगाकर कई लोगों की जनहानि होने से बचा लिया.
इस लड़की के विडियो को देखकर लोगों के जमकर इसपर कमेंट किये हो लड़की के इस काम को काफी सराहा गया.लड़की का इस तरह लोगों की जिंदगी को बचाना हो एक बेजुबान जानवर को सुरक्षित झाड़ियों में छोड़ देना आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताएं.