Viral24-Logo
दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 827 | 0 | 2 years ago

दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video

वैसे तो शादियों में विदाई के समय रोना-धोना चलता है लेकिन इस शादी में जब रिश्तेदार नहीं रोये तो दुल्हन ने कह दी ये बात जिसे सुन हर किसी की हंसी छुट गई

जैसा की हम सब जानते ही है की शादी में विदाई के समय दुल्हन के सभी रिश्तेदार फुट-फुटकर रोते है. आप भी कभी न कभी किसी शादी में रोये होंगे, लेकिन बहुत कम ही देखने को मिलता है जहाँ दुल्हन के रिश्तेदार नहीं रोयें हों. कुछ रिश्तेदार ये सोचकर नहीं रोते है की दुल्हन को हंसी-ख़ुशी विदा कर सकें. आज हम जिस दुल्हन की बात कर रहे है उसकी विदाई का यह विडियो देखकर आपकी हंसी छुट जाएगी.

दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video-image-6244235111538
Image Source: Google Search

इन कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का विडिओ जमकर वायरल हो रहा है.इस विडिओ में एक दुल्हन विदाई के समय कार में बैठ जाती है. कार में बैठने के बाद जब दुल्हन ने देखा में मेरी विदाई में कोई भी रिश्तेदार नहीं रो रहा है तो ये दुल्हन को अच्छा नहीं लगता और वह गुस्से से अपने रिश्तेदारों से रोने के लिए पूछती है "तुम में से कोई भी क्यों नहीं रो रहा है? रोओ"

दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video-image-6244235111538
Image Source: Google Search

इसके जवाब में रिश्तेदार भी कुछ ऐसा बोल देते है जो की दुल्हन को पसंद नहीं आता है. हालांकि दुल्हन भी जवाब सुनकर मन ही मन में मुस्कुराने लगती है. दुल्हन के रिश्तेदार दुल्हन से कहते है की "हम क्यों रोये? रोने से हमारा मेकअप ख़राब हो जायेगा". यह बात सुनते है पास में खड़े सभी रिश्तेदार हंसाने लग जाते है.

दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video-image-6244235111538
Image Source: Google Search

दुल्हन का यह प्यारा से विडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो चूका है.जिस किसी ने भी यह विडियो देखा वह हंस हंस कर लोटपोट हो गया. इस विडियो पर लोगो ने भी जमकर कमेंट किये को हंसी के ठहाके लगायें.

आपको यह विडियो कैसा लगा अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर दें.

Tags शादी दुल्हन शादी विदाई वीडियो
Share