सऊदी अरब की बड़ी कार्रवाई 81 लोगों को एक साथ फांसी पर लटकाया है हैवानियत की दरिंदगी को पार करने वाले इन शैतानों को दी गई सजा।
कट्टरपंथी वैश्विक इस्लामिक आतंकी संगठन
उग्रवादी इस्लामिक समूह आईएसआईएस और अलकायदा के कई आतंकवादी, बला'त्कारी और कई अन्य अपराधियों को एक साथ सऊदी अरब में फां'सी पर चढ़ाया गया। लगभग 81 लोग मौत के घाट उतारे गए। इनमें से अधिकतर अपराधी यमन के लोग थे।
जानकारी के अनुसार यह आतं'कवादी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सिक्योरिटी ऑफिसर को मारने, बमबारी करने, किडनैपिंग,बला'त्कार रोबरी तथा डकैती करने जैसे बुरे काम करते थे। यह आतं'कवादी देश में सरकार गिराने, हिंसा फैलाने का काम भी करने से पीछे नहीं हटते थे। आईएसआईएस और अलकायदा और ईरान के कई आतंकवादी संगठन के 81 लोगो पर हथियारों की हेरा फेरी करने के आरोप लगे हुए थे।
सऊदी अरब के होम मिनिस्टर ने बताया कि कोर्ट में इनके केस की सुनवाई के तहत अपराधियों को दोषी पाया गया। सऊदी अरब के मंत्रालय से यह बात भी पता चली है कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार और आतंकवादी घटना को अब सहन नहीं किया जाएगा।
आप की जानकारी के लिए आपको बता दें कि यमन के आतंकवादी को आईएसआईएस के साथ काम करने और सिक्योरिटी ऑफिसर का मर्डर करने तथा दो आईएसआईएस के साथ, दो अपराधी को सिक्योरिटी ऑफिसर के मर्डर तथा अन्य दोषियों को देश में रह रहे विदेशी लोगों को निशाना बनाने का आरोप भी लगा था। यमन के 3 व्यक्तियों का दो सरकारी अधिकारी की मौत का तथा हौथी आतं'कवादियों से हाथ मिलाना, जमीन में माइल्स बिछाना और हथि'यारों की हेरा फेरी के दोषी पाए गए थे। जिसमें इन्होंने एक सिक्योरिटी ऑफिसर को अगवा किया और उसे कई प्रताड़नाएं भी दी।
2 सऊदी अरब के लोगों को अपनी मां को मारने और अपने पिता व बड़े भाई का मर्डर करने की कोशिश का अपराधी पाया गया तथा अन्य कई टेररिस्ट्स आईएसआईएस, अलकायदा और ईरानी आतं'कवादी संगठन से मिले हुए थे।