यूक्रेन का दवा: रूस ने चेताया- गिर जाएगा 500 टन का स्पेस स्टेशन! अगर नहीं माने तो...
यूक्रेन ने बताया है कि उनकी एक मस्जिद को रूस ने बम गिरा कर ध्वस्त कर दिया है, जिसमें लगभग 80 लोग अपनी जान बचाकर छुपे हुए थे। इसके बाद रूस ने शनिवार के दिन यूक्रेन को चेतावनी दी है कि यदि उन पर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो उनका 'इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन' उड़ा दिया जाएगा। रूस के प्रेसिडेंट पुतिन ने कहा है कि जो आईएसएस को सेवाएं देने वाले रूसी उपकरणों को रोक दिया जाएगा, ऐसा होने से वे पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। दोस्तों रूसी हिस्सा ही इसके स्पेस स्टेशन में लगे ऑर्बिट को संभाले हुए हैं।
यूक्रेन ने जिस सुलेमान मस्जिद को ब'म से गिराने का दोष रूस पर लगाया है, वह मस्जिद मारियुपोल के रुकोसोलाना में है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि इस मस्जिद में लगभग 80 लोग थे। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी पनाह ले रखी थी। आपको बता दें कि यह मस्जिद ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान सुलेमान और उनकी धर्म पत्नी हुर्रम सुल्तान के नामों पर ही इसका नाम रखा गया है। इनकी पत्नी को रोक्सोलाना के नाम से भी जाना जाता है। यह लोग मारियुपोल में लगातार हो रही ब'मबारी से बचने के लिए यहां छुपे हुए थे।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को नासा, रोस्कॉसमॉस, जाक्सा, ESA और CSA जैसी इंटरनेशनल स्पेस एजेंसियां मिलकर चलाती हैं। यह सभी मिलकर इसका प्रभुत्व और इसके संचालन का फैसला लेती है। इन एजेंसियों द्वारा पृथ्वी के लो अर्थआर्बिट में इसे स्थापित किया गया है। रूस ने अमेरिका को भी धमकाया है कि यदि वे हम पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाएंगे तो वे आईएसएस में लगे ऑर्बिट को गिरा देंगे। यह 500 टन की संरचना वाला ऑर्बिट भारत और चीन के हिस्सों में गिरने की संभावना बताई जा रही है।
रूस ने चीन के वासिल्कीव में एक एयरफील्ड को ध्वस्त कर दिया है। यूक्रेन के कई लोगों को मानव तस्करी वाले भी अपने निशाने पर रखे हुए हैं। इटली ने वहां रह रहे एक रूसी अरबपति के सुपर याच को अपने कब्जे में ले लिया है। रूस ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेनी सेना के 3491 इलाकों को पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया है। फिलहाल अमेरिका रूस को इंटरपोल से हटाने की मांग भी कर रहा है। यूक्रेन सेना का कहना है कि रूसी सेना राजधानी कीव से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर ही खड़ी हुई है।