गरीबी में जी रहा था अपना जीवन इमानदारी ने पहुंचा दिया ऐसे मुकाम पर कि आज सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है
ईमानदारी की मिसाल बना यह लड़का,
घटती नौकरियों के कारण, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई ने लोगों के अंदर की ईमानदारी को मानो एकदम खत्म सा ही कर दिया है। परंतु इस दौर में अफ्रीका का एक लड़का जिसकी ईमानदारी ने उसके पूरे जीवन को बदल दिया है।
अपनी इस गरीबी से परेशान होने के बावजूद इस लड़के ने रस्ते में मिले 38 लाख रुपए वापस उसके सही मालिक को लौटा दिए। आपको बता दें भले ही इस लड़के ने 1 रुपैया भी नहीं लिया होगा। परंतु इसकी इमानदारी ने उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया। जिस कारण आज वह दुनिया भर के मीडिया में चर्चा का विषय है।
रास्ते में सड़क किनारे मिले 38 लाख रुपए
BBC की रिपोर्ट के अनुसार 19 वर्ष का यह लड़का इमैनुएल टुलो पश्चिमी अफ्रीका देश लाइबेरिया में रहता है। आपको बता दें इमैनुएल टुलो मोटर बाइक टैक्सी ड्राइवर का काम करता हैं। इसकी कमाई इतनी नहीं है। जिससे वह अपने खर्चों का भार सही ढंग से चला पाए। फिर भी इसे सड़क किनारे मिले इन पैसों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। अगर वह चाहता तो इन पैसों को रख सकता था। जिससे इसकी जिंदगी भर की परेशानियां दूर हो जाती। परंतु उसने ऐसा नहीं किया। सड़क किनारे मिले इस बैग में अमेरिकन और लाइब्रेरियन 38 लाख रुपए के नोट थे।
इमानदारी की मिसाल बना अफ्रीका का यह लड़का
जब इस लड़के को यह बैग मिला उसे घर लाकर इसने अपनी चाची को दे दिया और यह कहा कि अगर कोई व्यक्ति रेडियो पर इन पैसों की चर्चा करता है तो इन पैसों को उसके सही मालिक को लौटा दिए जाएंगे। जब लोगों को इस बात की भनक लगी तो लोगों ने इसका खूब मजाक उड़ाया। वैसे अक्सर देखा जाए तो लोगों का काम ही होता है मजाक बनाना चाहे अगला सही हो या फिर गलत किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
लोगों ने इस ईमानदार लड़के को यहां तक कि यह कह डाला कि कहीं से तुझे मौका मिला है। अपनी गरीबी दूर करने का वह भी हाथ से गवा रहे हो। तुम गरीबी में ही जिओगे और इसी में मर जाओगे। परंतु इस लड़के ने किसी की भी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और अपनी बातों पर अड़ा रहा। यह लड़का नहीं जानता था कि इसकी यह सच्चाई और ईमानदारी इसे किस मुकाम पर ले जाएगी।
ईमानदारी के लिए राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत
जैसे ही इस अफ्रीकन लड़के इमैनुएल टुलो की इमानदारी की बात राष्ट्रपति के कानों में पड़ी तो उन्होंने इसे पुरस्कृत करने के लिए आगे बुलाया। जिसके बाद उसे 8 लाख रुपए का इनाम दिया गया। साथ ही देश के सबसे प्रशिक्षित स्कूल में इसका एडमिशन कराया गया। आपको बता दे अभी यह लड़का अपने से छोटे 6 साल की बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहा है। लड़के की इमानदारी को देखते हुए आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अमेरिका के कॉलेज में फुल स्कॉलरशिप मुफ्त ऑफर की गई। आपको बता दें यह सिलसिला यहीं तक खत्म नहीं हुआ लड़के को वहां की लोकल मीडिया के मालिक के द्वारा कुछ कैस रुपए भी दिए गए जो व्यूवर्स और ही लिसनर्स उसके लिए भेजा था। इमैनुएल टुलो मैं जिसके पैसे वापस लौट आए थे उसकी तरफ से भी 1 लाख से ज्यादा का इनाम दिया गया।
इमैनुएल टुलो अफ्रीका के उन गरीब बच्चों में से एक है जिसे अपनी गरीबी के कारण स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। और पेट भरने के लिए नौकरी करनी पड़ती है। 9 वर्ष की उम्र में अपने पिता की मौत के उसे अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि घर का खर्च चलाने वाला कोई और नहीं था। वह अपनी चाची के पास रहता था। परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने मोटरसाइकिल व टैक्सी चलाने का काम प्रारंभ किया था। उनसे जो पैसे प्राप्त होते थे वह घर खर्च के लिए दे देता था।
इमैनुएल टुलो अब अपनी ईमानदारी के कारण एक अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। और 6 साल बाद उसे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा क्योंकि अपनी हायर सेकेंडरी पूरी करने के लिए अभी उसे 6 साल लगेंगे। इमैनुएल टुलो अपनी 25 वर्ष की उम्र में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेगा। इमैनुएल टुलो का कहना है कि वह एकाउंटिंग की पढ़ाई करना चाहता है जिससे वह अपने देश की अर्थव्यवस्था को संभाल सके और अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।
दोस्तों आपको इमैनुएल टुलो की इमानदारी के बारे में कुछ कहना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स या मैसेज कर सकते हैं।