Viral24-Logo
राजस्थान के गांव की लड़की तपती रेत में लगा रही है छक्के 360 डिग्री, यह लड़की सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 273.3K | 2641 | 1 year ago

राजस्थान के गांव की लड़की तपती रेत में लगा रही है छक्के 360 डिग्री, यह लड़की सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिस विडियो को लाखों यूज़र्स देख रहे है, यह वीडियो 15 साल की लड़की का है जिसका नाम मूमल है,

 एक छोटे से गांव में 2 साल से मूमल को क्रिकेट की तैयारी करवा रही है उनकी कोच। एक छोटे से गांव में सिर्फ मूमल ही क्रिकेट का शौक रखती हैं और वह काफी अच्छा खेलती है, इंडियन क्रिकेट प्लेयर सूर्य यादव की तरह 360 छक्के लगा चुकी है। मुमल का खुद का भी एक पर्सनल अकाउंट है, उसी पर डाला गया था, यह वीडियो और काफी तेजी से यह वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स के बहुत सारे कमेंट आ रहे थे, वह बोल रहे थे कि यह बच्ची 1 दिन इंडिया की टीम में जरूर खेलती हुई दिखेगी।

राजस्थान के गांव की लड़की तपती रेत में लगा रही है छक्के 360 डिग्री, यह लड़की सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम-image-63ec8d0493885
image source-google search

राजस्थान में मुमल बाड़मेर जिले की रहने वाली है। यह पूरे सात भाई बहन हैं और इनके पिता किसान है और मां ग्रहणी है। इनका परिवार बहुत ही गरीब है, इनके घर पर उस लड़की के पिताजी हैं, जो कि सामान्य किसान है। बाड़मेर जिले में कानासर गांव मैं रहने वाली मूमल की कोच का नाम रोशन खान है। रोशन खान का कहना है कि मूमल का जज्बा बहुत ही बड़ा है। 

मूमल के पास जूते भी नहीं है, उसे कोई परवाह नहीं है, उसे सिर्फ क्रिकेट से मतलब है। मूमल एक ऑलराउंडर प्लेयर है, गांव के अंदर एक छोटा सा ओलंपिक कराया गया। उसके अंदर मूमल को कोई नहीं हरा पाया। मुमल पूरे जिले की टॉपर निकली और अपने गांव का नाम ऊंचा कर दिया। यह लड़की अपने गांव सरकारी स्कूल में पढ़ती है। यह पढ़ाई के अंदर भी बहुत ही तेज है। पढ़ाई के अंदर इतनी तेज आई थी,  उसने खुद अपना पर्सनल अकाउंट बना रखा है।

मुमल का कोच का कहना है कि वह खेलने म काफी सही है। मूमल को आगे बढ़ने के लिए बहुत ही आर्थिक रूप से संपन्न होना होगा लेकिन इसकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। सोशल मीडिया वाले सरकार से निवेदन कर रहे है कि इस बच्ची को आगे बढ़ने में मदद करें और इसके घर वालों का साथ दें, इसकी वीडियो वायरल हुई थी जिसके अंदर वह काफी तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही थी। इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इसको काफी सपोर्ट कर रहे है।

Tags मूमल kisaan रोशन खान video viral cricket users instagram account social media
Share