परीक्षा केंद्र में छात्र को अंदर जाने से रोका! तो बोला- हाफ बाजू की शर्ट मेरे पास नहीं..
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि कुछ दिनों पहले पटवारी भर्ती परीक्षा हुई है, तो उस परीक्षा के दौरान अजीबोगरीब नजारे देखने को मिले थे। वहीं राजस्थान के भीलवाड़ा में पटवारी भर्ती परीक्षा मैं एक कैंडिडेट बनियान पहनकर परीक्षा देने आ गया। जब उसे एग्जाम सेंटर में जाने से रोका गया तो उसने कहा कि half बाजू की शर्ट मेरे पास नहीं है, इसलिए मैं बनियान में ही आया हूं, और इसमें गलत भी क्या है? आपको बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा में पटवारी परीक्षा भर्ती में 45 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने आए थे। तो इस दौरान वहां पर कई अजीबोगरीब नजारे देखने को मिले, कोई महिला अपने हाथ से अंगुली की अंगूठी उतार रही है, तो कोई अपना मास्क पेड़ों पर लटका रहा है, और एक कैंडिडेट ने तो हद ही कर दी, कि वह अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आ गया, जब उसे अंदर जाने से रोका गया तो उसने कहा कि मेरे पास हाफ बाजू की शर्ट नहीं है इस वजह से मैं बनियान पहन कर आया हूं ।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अंदर जाने से पहले उनकी मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी, इसी दौरान उनको नये मास्क भी दिए जा रहे थे, और जो अभ्यर्थी पुराने मास्क लेकर आये थे उनको डस्टबिन में डाला जा रहा था, इसी दौरान कई अभ्यर्थी ऐसे दिखे जिन्होंने अपने पुराने मास्क पेड़ पर लटका दिए, लेकिन जब एक अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा देने आया तो उस अभ्यर्थी को वापस भेज दिया गया और उसे वापस भेजा जाने लगा तो उसने कहा, कि मेरे पास half बाजू टी-शर्ट नहीं है, इसलिए मैं बनियान में परीक्षा देने आया हूं इसके अलावा भी कई ऐसे नजारे देखने को मिले जो अजीबोगरीब थे। महिला कैंडिडेट के लिए वहां पर अलग से इंतजाम किए गए थे एक महिला अपनी अंगूठी उतार रही थी, तो किसी कारण से अंगूठी निकल नहीं रही थी, तो उसके पति ने उसे कहा कि इसे साबुन लगाकर उतारो तो आसानी से निकल जाएगी।
भीलवाड़ा के स्कूल राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी जो कि राजेंद्र मार्ग पर स्थित है, वहां के प्रिंसिपल श्याम लाल ने कहा कि हमारे केंद्र पर 600 से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत है, और हमने इनके लिए पूरी सुरक्षा भी की है, और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की है, इस एग्जाम मे मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है, श्याम लाल जी से जो अभ्यर्थी बनियान में आया था उसे वापस भेजने के लिए सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहले से गाइडलाइन जारी कर देने के बाद भी कई अभ्यर्थी उनकी पालना नहीं करते हैं, इसी दौरान एक अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा केंद्र पर आ गया था, जिस कारण उसे हाफ बाजू की शर्ट पहन कर आने के लिए कहा गया था।