BY: SNEHA SHARMA 0.9K | 3 | 4 years ago
दो दिलों की अधूरी कहानी: अपने से 4 साल छोटे क्रिकेटर को दिल दे बैठी थी माधुरी दीक्षित! इस वजह से लव स्टोरी रह गई अधूरी...
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 में मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था, और इनको इनकी खूबसूरती की वजह से बहुत ही पसंद किया जाता था। वर्तमान समय में यह 53 साल की होने के बाद भी बहुत ही खूबसूरत लगती हैं, और इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है। आज आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे है, जिससे माधुरी दीक्षित को प्यार हो गया था. माधुरी दीक्षित ने वर्ष 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी लेकिन शादी से पहले इनका नाम कई अभिनेताओं के साथ अफेयर के मामले में जुड़ा था, इनमें से संजय दत्त एवं अनिल कपूर जैसे कई अभिनेता है।
लेकिन इनके अलावा माधुरी दीक्षित मशहूर क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी रिलेशनशिप में रही थी. एक समय था जब माधुरी दीक्षित को क्रिकेटर अजय जडेजा से प्यार हो गया था, और उस समय अजय जडेजा काफी हैंडसम क्रिकेटर्स में से एक माने जाते थे। इनकी पहली मुलाकात एक मैगजीन की फोटोशूट के दौरान हुई, इसी मुलाकात के दौरान माधुरी अजय जडेजा को पसंद करने लगी थी और इसके बाद इन दोनों के प्यार के चर्चे खूब खबरों में रहे थे। अजय जडेजा अपना कैरियर एक्टिंग में बनाना चाहते थे, इसके लिए माधुरी दीक्षित ने भी इनकी बहुत ही सहायता की थी, बड़े-बड़े फिल्म निर्माता उसे अजय के लिए सिफारिश की थी।
लेकिन जैसे जैसे समय निकलता गया माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और अजय जडेजा का कैरियर नीचे जाता जा रहा था। इसी चीज को देखकर अजय जडेजा के परिवार ने माधुरी दीक्षित से दूरी बनाए रखने की सलाह दी, और कहा कि अपने करियर पर ध्यान दें, और इन दोनों की शादी न होने के कुछ यह कारण भी रहे थे ।
अजय जडेजा एक धनी फैमिली से थे, वही माधुरी दीक्षित एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती थी, और अजय जडेजा के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश भी नहीं थे इन दोनों के परिवार के कारण ही एक दूसरे ने आपस में दूरी बनाने का फैसला किया। वर्ष 1999 में माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली। वर्तमान समय में वे अपने परिवार के साथ बहुत ही खुश है।