Viral24-Logo
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के पास बम धमाका हुआ है जिसमें तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई, हमलावरों को पकड़ने की कोशिश..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 519 | 0 | 2 years ago

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के पास बम धमाका हुआ है जिसमें तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई, हमलावरों को पकड़ने की कोशिश..

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया वरना नहीं करता कोई यकीन,सड़क किनारे हिजाब पहने खड़ी महिला फिदायीन ने वैन के आते ही खुद को उड़ाया। चीन के 3 नागरिक...

दोस्तों, बीते दिनों पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट के पास घातक धमाका हुआ जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और तीन चीन के रहने वाले थे। यह धमाका 2:30 बजे हुआ। इसकी जांच बलूच लिबरेशन आर्मी करेगी।

खबरों की माने तो सिंध प्रांत के रहने वाले आईजी मुस्ताक अहमद महार ने कहा कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बताया है कि मरने वाले यह चीनी व्यक्ति हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग और चेन साई इस यूनिवर्सिटी के निदेशक है इनके साथ मेरे ड्राइवर खालिद की भी डेथ हो गई अन्य दो व्यक्ति जो घायल हुए थे उनका नाम वांग युकिंग और हामिद है।

इस धमाके का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी तेज रफ्तार आगे बढ़ रही थी गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि पास की बिल्डिंग की खिड़कियां और कांच सब टूट गए यहां तक बिल्डिंग हिलती हुई दिखाई दी। पूरी घटना के बाद यह गाड़ी कॉमर्स डिपार्टमेंट के पास में स्थित कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट की ओर आई। डीआईजी इस मुकद्दस हैदर ने बताया कि हमारी जानकारी से पता चला है कि यह गाड़ी पोस्टल से निकलने के बाद इंस्टीट्यूट की ओर आ रही थी।

डीआईजी ने कहा यह है एक्सीडेंट कम और बम धमाका ज्यादा था। सिंध प्रांत के सीएम इस बीच चीन के दूतावास का दौरा किया और दूतावास के हेड बिजियान को इस पूरी घटना के बारे में। यहां के एक रिपोर्टर बशीर अहमद ने इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में सड़क के किनारे हिजाब पहने एक महिला खड़ी हुई है जैसे ही वह महिला के पास आती है जोरदार विस्फोट होता है।

सिंध प्रांत के सीएम मुराद अली शाह ने चीनी व्यक्तियों की मौत पर दुख जाहिर किया है और चीनी ऑफिसर्स को कहा है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी। शाह ने भी कहा है कि घटना के सभी दोषियों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा। हम बिना चीनी नागरिकों की मौत को जाया नहीं जाने देंगे।

Tags पाकिस्तान Pakistan मंगलवार 26 अप्रैल 2022 कराची विश्वविद्यालय केयू कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास आत्मघाती विस्फोट Suicide Blast चीन बलूच लिबरेशन आर्मी
Share