‘बिग बॉस 13’, की कंटेंस्टेंट माहिरा शर्मा बढ़े वजन को लेकर सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़कीं, यूजर्स ने किया ट्रोल।
माहिरा शर्मा को कौन नहीं जानता है इन्होंने बिग बॉस थर्टीन से खूब नाम कमाया है। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद माहिरा शर्मा म्यूजिक वीडियो में काम करने लगी। अधिकतर माहिरा पंजाबी म्यूजिक वीडियो बनाती है। कुछ दिन पहले माहिरा को रिपोर्टर्स के द्वारा सपोर्ट किया गया फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है कि माहिरा का पहले से ज्यादा वजन बढ़ गया है जब यही सवाल महिला से किया गया तो वह बहुत गुस्सा हो गई और इंटरव्यू पूरा दिए बिना है वहां से चली गई।
रिपोर्टर्स ने पूछा सवाल
कुछ दिन पहले ही माहिरा और पारस छाबड़ा को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था वहीं से ही माहिरा के वजन को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। इनके वजन को लेकर रिपोर्टर्स ने जब सवाल पूछा तो माहिरा बहुत गुस्सा हो गई। माहिरा जब एक इंटरव्यू देने पहुंची थी तो वहां एक पंजाबी रिपोर्टर ने पूछा- लोग सिलेब्रिटीज को जीने नहीं देते हैं कुछ लोग पतले हो जाते हैं तो कुछ मोटे। इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दिखी माहिरा की नाराजगी
रिपोर्टर्स जैसे कि माहिरा से सवाल पूछना शुरू किया इससे पहले ही माहिरा नाराज हो गई और कहने लगी कि मुझे यह सवाल बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और तुरंत उठ कर वहां से चली गई। जिसके बाद माहिरा की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगी । एक यूजर ने लिखा-इसे और आता ही क्या है यह तो कर्मों का फल। दूसरे ने लिखा-उन्हें इस सिचुएशन में ऐसे भागना नहीं चाहिए था बल्कि सिचुएशन को संभाल कर उसे अपने कंट्रोल में करना चाहिए था। तीसरे ने लिखा-इसे कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी आप जैसा दूसरों के साथ व्यवहार करोगे आपके साथ भी वैसा ही होगा।
पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप
माहिरा शर्मा का नाम बिग बॉस के बाद पारस छाबड़ा जोड़ा जा रहा है। इन दोनों को बहुत जगह है एक साथ सपोर्ट किया जाता है लेकिन इन्होंने अभी तक भी अपने रिलेशनशिप की खबरें मीडिया के सामने खुले नहीं दी है।