Viral24-Logo
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को जब रिपोर्टर्स ने उनके बढ़ते वजन को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 736 | 0 | 2 years ago

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को जब रिपोर्टर्स ने उनके बढ़ते वजन को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया...

‘बिग बॉस 13’, की कंटेंस्टेंट माहिरा शर्मा बढ़े वजन को लेकर सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़कीं, यूजर्स ने किया ट्रोल।

माहिरा शर्मा को कौन नहीं जानता है इन्होंने बिग बॉस थर्टीन से खूब नाम कमाया है। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद माहिरा शर्मा म्यूजिक वीडियो में काम करने लगी। अधिकतर माहिरा पंजाबी म्यूजिक वीडियो बनाती है। कुछ दिन पहले माहिरा को रिपोर्टर्स के द्वारा सपोर्ट किया गया फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है कि माहिरा का पहले से ज्यादा वजन बढ़ गया है जब यही सवाल महिला से किया गया तो वह बहुत गुस्सा हो गई और इंटरव्यू पूरा दिए बिना है वहां से चली गई।

रिपोर्टर्स ने पूछा सवाल

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को जब रिपोर्टर्स ने उनके बढ़ते वजन को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया...-image-62697b18aa2f1
Image source - Google search

कुछ दिन पहले ही माहिरा और पारस छाबड़ा को एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था वहीं से ही माहिरा के वजन को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। इनके वजन को लेकर रिपोर्टर्स ने जब सवाल पूछा तो माहिरा बहुत गुस्सा हो गई। माहिरा जब एक इंटरव्यू देने पहुंची थी तो वहां एक पंजाबी रिपोर्टर ने पूछा- लोग सिलेब्रिटीज को जीने नहीं देते हैं कुछ लोग पतले हो जाते हैं तो कुछ मोटे। इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

दिखी माहिरा की नाराजगी

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को जब रिपोर्टर्स ने उनके बढ़ते वजन को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया...-image-62697b18aa2f1
Image source - Google search

रिपोर्टर्स जैसे कि माहिरा से सवाल पूछना शुरू किया इससे पहले ही माहिरा नाराज हो गई और कहने लगी कि मुझे यह सवाल बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और तुरंत उठ कर वहां से चली गई। जिसके बाद माहिरा की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगी । एक यूजर ने लिखा-इसे और आता ही क्या है यह तो कर्मों का फल। दूसरे ने लिखा-उन्हें इस सिचुएशन में ऐसे भागना नहीं चाहिए था बल्कि सिचुएशन को संभाल कर उसे अपने कंट्रोल में करना चाहिए था। तीसरे ने लिखा-इसे कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी आप जैसा दूसरों के साथ व्यवहार करोगे आपके साथ भी वैसा ही होगा।

पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप

माहिरा शर्मा का नाम बिग बॉस के बाद पारस छाबड़ा जोड़ा जा रहा है। इन दोनों को बहुत जगह है एक साथ सपोर्ट किया जाता है लेकिन इन्होंने अभी तक भी अपने रिलेशनशिप की खबरें मीडिया के सामने खुले नहीं दी है।

Tags अभिनेत्री माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ ’बिग बॉस’ म्यूजिक वीडियो पंजाबी इंडस्ट्री बिग बॉस’ माहिरा इंटरव्यू माहिरा और पारस छाबड़ा माहिरा का पहले से ज्यादा वजन बढ़ गया माहिरा की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
Share