बेरोजगार लड़के ने सोचा धांसू आईडिया, बायोडाटा देखकर यूजर्स बोले- ये बंदा तो तुर्रम खां निकला! कहाँ से लाते हो भाई ऐसे आईडिया....
दोस्तों आज के समय में जॉब ढूंढना यूथ के लिए बहुत मुश्किल हो गया है, पापुलेशन अधिक होने के कारण लोगों के पास रोजगार नहीं है, और जो रोजगार है उनमें भी लोग अपने परिवार के सदस्यों को ही जगह देते हैं, ऐसे में नई जनरेशन के सामने समस्या आ जाती है कि आखिर करे तो क्या करें कि जॉब मिल जाए? इसी को ध्यान में रखकर एक शख्स ने एक ऐसा अनोखा आइडिया ढूंढ निकाला है जिसे आपने पहले न कभी सुना और देखा है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर मामला है क्या?
अनोखे अंदाज में बॉस को दिया रिज्यूमे
एक ट्विटर यूजर जिसका नाम है अमन खंडेलवाल। इसने एंपलॉयर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के कपड़े पहने और हाथ में पेस्ट्री का डब्बा लेकर ऑफिस के हेड तक डिलीवरी पहुंचाई। अमन ने इस डिब्बे में अपने रिज्यूमे डाले थे।
इस तरह अमन ने रिज्यूमे पहुंचाने के लिए एक नया तरीका निकाल लिया। सोचा जाए तो यह एक तरह से गलत है। इस बात की जानकारी खुद अमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके दी। अमर ने अपने रिज्यूमे को पेस्ट्री के डब्बे में डाला और इसमें दो पाइनएप्पल पेस्ट्री रख दी जिसके बाद इसने डब्बे को बेंगलुरु के स्टार्टअप को भेज दिया।
अमन ने पेस्ट्री बॉक्स पर क्या लिखा?
दोस्तों इस बॉक्स में एक मैसेज आपको दिख रहा है इसमें लिखा है- ज्यादातर रिज्यूमे में कुड़ेपात्र में चले जाते हैं लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा। इन फोटो के अलावा अमन ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वह जोमैटो डिलीवरी बॉय के कपड़े पहने दिख रहा है।
Dressed as a @zomato delivery boy I delivered my resume in a box of pastry.
— Aman Khandelwal (@AmanKhandelwall) July 2, 2022
Delivered it to a bunch of startups in Bengaluru.
Is this a @peakbengaluru moment.@zomato #resume pic.twitter.com/HOZM3TWYsE
Thank you for all the support
— Aman Khandelwal (@AmanKhandelwall) July 3, 2022
Currently I am looking for a management trainee or APM role at a good organization.
Here is my linkedin profile : https://t.co/hQQi4hMmaA
This sweet gesture has definitely raised the Bar! All the best for your application :)
— Dunzo (@DunzoIt) April 19, 2022
PS: We enjoy khAman dhokla too ? https://t.co/LSoF9JgOp5
Hi @MandSIndia there is a bug in your website. Please dm to get the details urgently. @marksandspencer
— Aman Khandelwal (@AmanKhandelwall) June 27, 2022
अमन ने दो फोटो शेयर कर लिखा- जोमैटो के कपड़े पहन मैंने अपना रिज्यूमे पेस्ट्री के डिब्बे में बेंगलुरु के कुछ स्टार्टअप्स में भेजा है। खबरों की मानें तो अमन मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर जॉब ढूंढ रहा है।
जोमैटो कंपनी ने इस पर दिया अपना रिप्लाई
जोमैटो ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जोमैटो ने अमन की इस पोस्ट और इसके द्वारा उठाए गए इस कदम से नाराज था जोमैटो की ओर से कहा गया कि आइडिया अच्छा था लेकिन तरीका गलत था। अमन की इस हरकत पर लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग अमन की इस हरकत को सुरक्षा के तौर पर गलत बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा यह तो मेरा आईडिया है
क्या यह आपको अजीब लगा या आपकी भी कुछ ऐसा करने की राय है? इस पोस्ट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- जोमैटो या स्विग्गी के कपड़ों में क्या किसी भी ऑफिस के सिक्योरिटी सिस्टम को डिस्ट्रॉय किया जा सकता है?