गुलाबी नगरी में बहुत जल्द शुरू होने वाला है Night Market , अब बेफिकर होकर करिए रात एक बजे तक शॉपिंग........
दोस्तों जयपुर में इसी महीने नाइट मार्केट शुरू होने वाला है इसकी सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
जयपुर में इस महीने नाइट मार्केट खुलने वाला है इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है आपको बता दें यह नाइट मार्केट 7:00 बजे से रात 1:00 बजे तक खुला रहेगा इसमें लगभग 150 दुकानें हैं, अब शहरवासी देर रात तक शॉपिंग कर सकेंगे इस मार्केट में फूड कोर्ट भी होगा जहां लोगों को डिलीशियस खाना भी मिलेगा, हेरिटेज नगर निगम ने इस पर लगभग 8 करोड़ रुपए खर्च किए हैं इस निगम ने यह काम स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर किया है अब इसके लिए टेंडर भी लगा दिए गए हैं।
त्रिपोलिया गेट से न्यू गेट तक नाइट को यह बाजार लगाया जाएगा, यह मार्केट सैटरडे और संडे लगेगा। इसके लिए ट्रैफिक भी बंद रहेगा और लोग पैदल आकर भी शॉपिंग कर सकेंगे इस पूरे मार्केट आलीशान तरीके से डेकोरेट किया गया है हेरिटेज लाइटों के बीच रंग बिरंगी लाइट होगी, नाइट मार्केट के लिए हेरिटेज नगर निगम ने टेंडर लगा दिए हैं यह टेंडर अगले महीने 16 जून तक खुल जाएंगे, इसके बाद वर्क आर्डर जारी किए जाने के बाद नाइट मार्केट शुरू हो जाएगा।
मिलेंगा राजस्थानी फूड
नाइट मार्केट में 150 दुकानों के साथ-साथ फूड कोर्ट भी रखा गया है, यहां तरह-तरह के राजस्थानी फूड खाने को मिलेंगे। अब लोग शॉपिंग के साथ-साथ राजस्थानी फूड चख सकेंगे। नाइट मार्केट में अलग-अलग शॉप होंगी जहां राजस्थानी फेमस फूड मिल सकेगा। लोग अपने व्हीकल्स को रामनिवास बाग में खड़े भी कर सकेंगे।