Viral24-Logo
राजस्थान के कोटा जंक्शन और डकनिया रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.3K | 0 | 2 years ago

राजस्थान के कोटा जंक्शन और डकनिया रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत...

राजस्थान को मिली सौगात इन 2 रेलवे स्टेशनो पर होगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, प्लेटफॉर्म के ऊपर बनेगा 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स...

दोस्तों कोटा जंक्शन डकनिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के ऊपर 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स बनाया जा रहा है कॉनकोर्स  पर एयरपोर्ट की लाइन पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए कंफर्टेबल अरेंजमेंट्स किए गए हैं साथ ही आउटलेट्स की सुविधा भी की गई है, कोटा डकनिया रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की फ्राइडे को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुण दोष का निरूपण बैठक में रेल अधिकारियों के साथ मिलकर किया। इन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को कहा कि दोनों स्टेशनों के डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए काम शुरू हो गया है।

राजस्थान के कोटा जंक्शन और डकनिया रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत...-image-62d148ccd2dd6
image source- google search 

इसी बीच रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट कॉनकोर्स डिजाइन किया गया है डकनिया की ड्राइंग फाइनल हो गई है अब कोटा स्टेशन की ड्राइंग भी अगले सप्ताह फाइनल हो जाएगी। टेंडर फाइनल होने के बाद कोटा और डकनिया के रेलवे स्टेशनों का काम 18 महीने के अंदर-अंदर पूरा हो जाएगा। इसका  दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डकनिया स्टेशन के मिनट चेंज के चलते हैं इसको चार मंजिला रखने का प्रोविजन किया गया है। पैसेंजर को ठहरने की सुविधा देने के लिए डकनिया में सात रिटायरिंग रूम और दो डोर मेट्री व कोटा में 18 रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे।

राजस्थान के कोटा जंक्शन और डकनिया रेलवे स्टेशन पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत...-image-62d148ccd2dd6
image source- google search 

रोज आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके  लिए स्पीकर ओम बिरला ने अधिकारियों को कोटा-रतलाम पैसेंजर भी फिर से शुरू करने के ऑर्डर दे दिए हैं, स्पीकर ओम बिरला ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहां कि 5 से 6000 पैसेंजर रोज सफर करते हैं, हमें उनकी परेशानियों को दूर करना है। 10 से 15 मिनट के टाइम चेंज के अनुसार ट्रेन जल्द शुरू करने के प्रयास किए जाए। अरनेठा में लेवल क्रासिंग नंबर 120 के पास आवागमन की सुविधा को सुचारू बनाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, इसमें लगभग 30 करोड़ का खर्च आएगा, इसके टेंडर को अंतिम रुप दिया जा रहा है, आपको बता दें इसी तरह का एक और रेलवे ब्रिज सवाई माधोपुर में भी बनाया जाएगा।

Tags राजस्थान कोटा जंक्शन डकनिया रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट सुविधाएं पैसेंजर्स री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स viral viral24
Share