Viral24-Logo
आलिया भट्ट के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत देने वाली है जुड़वा बच्चों को जन्म, बोली जल्द बाहुबली पैदा होंगे..-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 4.1K | 17 | 2 years ago

आलिया भट्ट के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत देने वाली है जुड़वा बच्चों को जन्म, बोली जल्द बाहुबली पैदा होंगे..

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद अब राखी सावंत भी देने वाली है फैंस को खुसखबरी, देखिए बेबी बंप का viral video…

दोस्तों आलिया भट्ट ने तो खुशखबरी दे दी है, अब इनके बाद राखी सावंत ने भी खुशखबरी दे दी है, आपको बता देगी राखी जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली। राखी सावंत ने कहा कि वह जल्दी मसीहा को जन्म देने वाली है। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

राखी बहुत अच्छी डांसर है इनका बेबाक अंदाज सबको बहुत पसंद आता है। राखी सावंत इन दिनों बहुत खुश है। इनकी खुशी का कारण है उनका बॉयफ्रेंड आदिल। राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, फैंस सोच रहे हैं, अब राखी इस वीडियो में क्या कमाल दिखाने वाली है।

आलिया भट्ट के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत देने वाली है जुड़वा बच्चों को जन्म, बोली जल्द बाहुबली पैदा होंगे..-image-62d0f683605af
image source- viralbhayani 

राखी ने पापराजी  के साथ ऐसा प्रैंक किया कि जिसे देखकर सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत एक नए वीडियो के साथ स्पॉट हो गई, इसमे राखी बेबी बम को दिखाते नजर आ रही है, वीडियो में राखी कह रही है कि भगवान मेरे सपने में आए और मुझसे कहा कि वह मसीहा को जन्म देने वाली है जो पापियों का नाश करेगा।

राखी अपने फ्रेंड के साथ जिम से बाहर निकली और उनके पेट पर दो गुब्बारे हैं राखी गुब्बारों को दिखाते हुए कहती है कि मैं प्रेग्नेंट हूं और जल्द ही बाहुबली को जन्म देने वाली हूं। यह सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे, इसी बीच राखी के फ्रेंड ने उनके पेट से गुब्बारा निकाला और राखी गुब्बारे को फोड़ देती है।

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है राखी सावंत आजकल अपने बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है, राखी सावंत की सोशल मीडिया पर लगभग 90 लाख से ज्यादा लगातार बढ़ रहे हैं। यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags आलिया भट्ट ड्रामा क्वीन राखी सावंत जुड़वा बच्चों का जन्म राखी सावंत फैंस खुसखबरी viral viral24
Share