Viral24-Logo
एमपी के शेख जफर ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है कहां जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि खुद की मर्जी से हिंदू बना हूं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 683 | 0 | 2 years ago

एमपी के शेख जफर ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है कहां जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि खुद की मर्जी से हिंदू बना हूं

MP: तलवार के दम पर नहीं बल्कि अपनी मर्जी से बना हूँ हिन्दू’: मंदसौर के जफ़र शेख, अब कहलाएँगे चैतन्य सिंह राजपूत....

दोस्तों एमपी के मंदसौर में रहने वाले व्यक्ति जिनका नाम है शेख जफर इन्होंने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। अब इनका नाम है चैतन्य सिंह राजपूत। चैतन्या ने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ महामंडलेश्वर चिंदबरानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी ले लिया है। शेख जफर 27 मई को अपने घर वापस लौटा है।

इन्होंने यह जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली है और नीचे कैप्शन में लिखा है-आज सभी को पता लग गया होगा कि आज कितना बड़ा दिन है। जय भोलेनाथ। आगे उन्होंने कहा इस शुभ अवसर में आए सभी राजनीतिक, सामाजिक, पत्रकारिता के सभी सज्जन व्यक्तियों को मैं तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं। मेरी आईडी चेंज हो गई है अब मैं चेतन सिंह राजपूत हूं।

एमपी के शेख जफर ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है कहां जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि खुद की मर्जी से हिंदू बना हूं-image-6295d48018a1f
image source-google search

घर लौटने के बाद चैतन्य ने कहा-मैंने हिंसा के दम पर नहीं बल्कि अपनी मर्जी से अपना धर्म बदला है। आज मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। मैं शुरू से ही परंपरा संबंधी धर्म का पालन करना चाहता था। मेरे घर में एक मंदिर भी है जहां मैं पूजा-अर्चना करता हूं। मैं शुरू से ही मंदिरों में जाता हूं और आज मैं पूरी तरह से सनातन हो चुका हूं। मुझे लगता है कि इस धरती पर जो भी जन्म लेता है वो सब सनातनी होते हैं। मेरा किसी ने भी जोर जबरदस्ती से धर्म पालन नहीं करवाया है यह है मेरी खुद की मर्जी है। मेरा नाम चैतन्या सिंह राजपूत है और मैं फ्रीडम कंट्री में रहता हूं जहां व्यक्ति किसी भी धर्म को अपना सकता है। जो विरोध करना चाहता है वह उनकी मर्जी है इस मामले में मैं कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन अगर मुझे कोई कुछ कहेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा।

खबरों की माने तो महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद स्वामी ने कहा कि हर मुस्लिम हिंदू होता है। इनके पूर्वज भी पहले सनातनी थे। अब यह बात सिर्फ जफर को भी समझ आ गई और इन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया। इस विषय पर मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सेक्सजप्पन अपने धर्म परिवर्तन को लेकर सबसे पहले मुझसे बात की थी। इनकी इस इच्छा को पूरी करने के लिए मैंने इन्हें पशुपति नाथ मंदिर में भेजा। मेरी ओर से चैतन्य सिंह राजपूत को मेरी ओर से खूब बधाइयां। शेख जफर ने उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी से स्टडीज की है। यह यह मंदसौर के सोशल वर्कर हैं और जनसुनवाई न्यूज़पेपर के लिए काम करते हैं।

Tags hindu muslim mp मंदसौर के जफ़र शेख चैतन्य सिंह राजपूत धर्म एमपी मंदसौर
Share