Viral24-Logo
स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस का लद्दाख ट्रांसफर, अफसर पत्नी भेजी गईं अरुणाचल: यूजर ने कहा - कुत्ता कहाँ जाएगा-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 664 | 1 | 2 years ago

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस का लद्दाख ट्रांसफर, अफसर पत्नी भेजी गईं अरुणाचल: यूजर ने कहा - कुत्ता कहाँ जाएगा

दिल्ली के एक स्टेडियम में IAS कपल अपने डॉग के साथ टहलते दिखे, इस वजह से दोनों का गृह मंत्रालय ने दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया

दोस्तों, एक आईएएस कपल का ट्रांसफर एक साथ कर दिया गया। इसका कारण यह माना जा रहा है कि यह कपल त्याग राज स्टेडियम में दोनों शाम के समय अपने लोग को वहां वाक कराते दिखे।

दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में अपने डॉग के साथ वह करने निकले आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार का ट्रांसफर अध्यक्ष व उनकी वाइफ आईएएस रिंकू दुर्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एजीएमयूटी केडर के दोनों ऑफिसर के ट्रांसफर को लेकर पूछा कि अब उस दो का क्या होगा जो उस स्टेडियम में घूमने गया था।

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस का लद्दाख ट्रांसफर, अफसर पत्नी भेजी गईं अरुणाचल: यूजर ने कहा - कुत्ता कहाँ जाएगा-image-6295de25a0090
image source- google searc

दोनों ऑफिसर का ट्रांसफर इसी खबर के कारण हुआ कि वह त्याग राज स्टेडियम में शाम के समय अपने कुत्ते के साथ वॉक पर चले गए और प्लेयर्स और कोच को स्टेडियम छोड़कर जाना पड़ा। आपको बता दें कि खिरवार इससे पहले दिल्ली के प्रधान सचिव रह चुके हैं ।

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस का लद्दाख ट्रांसफर, अफसर पत्नी भेजी गईं अरुणाचल: यूजर ने कहा - कुत्ता कहाँ जाएगा-image-6295de25a0090
image source- google searc

दोनों के ट्रांसफर के बाद यूजेस गृह मंत्रालय की इस फैसले से खुश है और उनके आदेश की सराहना कर रहे हैं।
एक यूजर ने मीम बनाते हुए लिखा-हस्बैंड और वाइफ कहीं भी रहे लेकिन डॉग तो दिल्ली में ही रहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसा हो सकता है डॉग एक दिन वाइफ के पास रहे और दूसरे दिन हस्बैंड के पास।

Tags स्टेडियम कुत्ता आईएएस लद्दाख ट्रांसफर अफसर पत्नी अरुणाचल यूजर आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार
Share