Viral24-Logo
मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 2 | 2 years ago

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..

वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल, पहुंची घर किया बैंड बाजे से स्वागत

दोस्तों ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..-image-62e7681aeb95c
image source- google search 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लिफ्टिंग मीराबाई चानू के होम टाउन मणिपुर में खुशियों का माहौल है। मीराबाई चानू का पूरा परिवार इंफाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग का रहने वाला है जैसे ही सबको चानू के गोल्ड मेडल जीतने की बात पता चली तो सारे गांव में जश्न का माहौल बन गया। मां तोम्बी देवी ने कहा कि वे कंपटीशन के एक रात पहले सो नहीं पाई थी मैं बेटी के जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही थी।

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..-image-62e7681aeb95c
image source- google search 

आगे उन्होंने कहा मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। सारा परिवार उसका खेल देखने के लिए देर रात तक जगे हुए थे। जैसे ही हमें बेटी के जितने की खबर मिली तो सारे रिश्तेदार और पड़ोसियों ने गांव में तिरंगा फहराया और पारंपरिक थाबल चोंगबा डांस भी किया।

ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को इन खेलों में गोल्ड मेडल दिल आया। चानू ने क्लीन व जर्क और टोटल नेट वेट में नया रिकॉर्ड बनाया। इन्होंने विमेन 49 किलोग्राम प्रतियोगिता में टोटल 201 किलोग्राम का वेट उठाया।

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..-image-62e7681aeb95c
image source- google search 

मणिपुर के सीएम एंड बिरेन सिंह ने कहा कि हमें मणिपुर की सुपरस्टार बेटी पर नाज है,आगे उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अपने तिरंगे को पूजा लहराता देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो सकता है पूरे भारत को आप पर गर्व है।

Tags वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल पहुंची घर किया बैंड बाजे से स्वागत मणिपुर सुपरस्टार वेटलिफ्टिंग ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू
Share