लकड़ी बटोरते समय लखपति बन गई एमपी की ये महिला, जानिए आखिर जंगल में ऐसा क्या हुआ.....
दोस्तों यह मामला एमपी के पन्ना इलाके से आया है जहां एक महिला को लकड़ी बटोरते समय एक हीरा मिला। महिला ने हीरे को पन्ना के डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है बताया जा रहा है कि इस बेशकीमती हीरे की कीमत 15 लाख रुपए है। महिला बहुत प्रसन्न है कि अब सभी बेटियों की शादी अच्छे से हो जाएगी।
एमपी की रत्नगर्भा नगरी बहुत से लोगों की किस्मत चमका चुकी है अब इस महिला का भाग्य ही चमक गया है। आप लोगों ने ऐसी बहुत सी स्टोरियां सुनी होगी कि लोगों की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं, लेकिन इस महिला का भाग्य एक ही दिन में इसके पक्ष में हो गया। यह एक आदिवासी महिला है जो जंगल में लकड़ी बटोरने का काम कर रही थी महिला को अचानक एक चमकीला पत्थर दिखा वह इसे घर ले गई तो इसे पता चला कि यह एक हीरा है इस हीरे से उसकी सारी परेशानियां दूर हो सकती है। हीरे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह एमपी के पन्ना शहर के पास पुरुषोत्तमपुर गांव की आदिवासी महिला है इसकी उम्र 50 साल है। इसे लकड़ी बटोरते समय 4.39 कैरेट वेट का क्वालिटी का हीरा मिला। महिला ने हीरे को अपने पति परमलाल के साथ जाकर पन्ना डायमंड ऑफिस में जमा करवा दिया।
पुखरी के जंगल में मिला बेशकीमती हीरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंदाबाई ने कहा कि 3 दिन पहले लकड़ी बीनते समय पुखरी जंगल में मुझे रास्ते में एक चमकीला पत्थर दिखा मैं इसे लेकर घर आई।मैंने इसे कांच का टुकड़ा समझकर घर में रख लिया था, कुछ दिन बाद में और मेरे पति हीरे को डायमंड ऑफिस में जमा कराया तो वहां पता चला कि यह तो बेशकीमती हीरा है यह सुनकर गेंदाबाई बहुत खुश हो गई अब वह अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करेगी।
धूमधाम से करेगी अपनी बेटियों की शादी
गेंदाबाई के 8 बच्चे हैं सबसे बड़ा बेटा 35 साल का है जिसकी शादी हो चुकी है उसके भी छोटे बच्चे हैं। पति एक मजदूर है। इतने बड़े परिवार को संभालना बहुत मुश्किल होता है। गेंदाबाई ने कहा कि चूल्हा जलाने के लिए मैं जंगल से लकड़ी लेने गई थी लेकिन मुझे क्या पता था कि वहां मुझे ऐसी चीज मिलेगी जिससे मेरी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी।
गेंदाबाई ने कहा कि मेरे 6 बेटे,दो बेटियां हैं बड़ी बेटी 20 साल की है उसकी शादी करनी है, पैसे की कमी के चलते शादी नहीं हो पा रही थी लेकिन अब दोनों बेटियों की शादी धूमधाम से करूंगी छोटी बेटी 15 साल की है। पति परमलाल ने कहा हमने पहले कभी हीरा नहीं देखा था, हमने पहली बार ही धीरे को हाथ से छू कर देखा था।
हीरे की कीमत के आधे पैसे सरकार गेंदाबाई को देगी
खबरों की माने तो डायमंड ऑफिस के हीरा के अनुपम सिंह ने कहा कि की गेंदाबाई को जंगल में एक हीरा मिला उसने आज हमारे ऑफिस में यह है यह जमा करवाया है, यह हीरा जेम क्वालिटी का है यह लगभग 4.39 कैरेट वजन का है, इसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। हीरा ऑफिसर रवि पटेल ने कहा कि यह को जल्दी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा इस बिक्री के बाद जो राशि मिलेगी उसमें से गवर्मेंट अपना हिस्सा काट के शेष बची राशि गेंदाबाई को देगी।