MP: पुलिस फोर्स में भर्ती हुआ पांच साल का बच्चा, अभी है आधे वेतन का हकदार
दोस्तों, आज हम आपको ऐसी खबर देने वाले हैं जिसे सुनकर आप जरूर चौंकने वाले हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश में 5 साल का छोटा सा बच्चा पुलिस वाला बन कर इतिहास रचने वाला है। जी हां, आपने सही सुना है कि एक छोटा सा 5 साल का बच्चा पुलिसवाला बनेगा। जब अपॉइंटमेंट लेटर देते हुए पुलिस अधिकारी ने बच्चे से पूछा कि क्या तुम पुलिस की नौकरी करोगे तो बच्चे ने जवाब में पहले तो अधिकारी का धन्यवाद किया और फिर बोला हां। बच्चे का जवाब जानकर आसपास के लोग भावुक के हो गए। बच्चे की मां के तो खुशी से आंसू झलक पड़े।
पिता की 2017 में मौत
बात यह है कि पुलिस में नौकरी करते हुए बच्चे के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई और इसलिए इस बच्चे को कंपैशनेट अप्वाइंटमेंट लेटर मिला है। विशिष्ट पुलिस अधिकारी कुमार जैन ने कंपैशनेट अप्वाइंटमेंट लेटर देकर बच्चे को अप्वॉइंट किया। यह है। यह मध्य प्रदेश का सबसे छोटा बच्चा पुलिस वाला बना है।
मां की मेहनत रंग लाई
आपको बता दें कि प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम जो जिला सिवनी के गुड़िया छपरा गांव के रहने वाले थे, इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। अपने पति की मृत्यु के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्ष के बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस वाला बनाने की ठान ली थी काफी कोशिशों के बाद बच्चे को कंपैशनेट अप्वाइंटमेंट लेटर मिला।
पुलिस लाइन में रहेगा, पढ़ाई भी करेगा
एसपी ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र मरकाम की पोस्टिंग पुलिस लाइन में हुई है। बच्चे को कोई काम नहीं करना पड़ेगा वह अपनी मां के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहकर ही आगे की पढ़ाई करेगा।
18 वर्ष तक आधा वेतन, फिर पूरा वेतन
जब बच्चा पूरा 18 साल का हो जाएगा तो उसे अपनी एजुकेशन क्वालिटी, फिजिकल फिटनेस और कैरेक्टर सर्टिफिकेट के आधार पर आरक्षक के पद पर पोस्टिंग मिलेगी। बच्चे को कुछ शर्तों के आधार पर बच्चे को 19500 में से आधा वेतन और महंगाई भत्ता भी मिलेगा।
मां को जब पूछा गया कि आपका बेटा पुलिस वाला बन गया है तोआपको कैसा लग रहा है? सबसे पहले तो मां का दिल भर आया और उनके आंसू झलक गए और फिर कहा कि मैं अपने बेटे को देश के रक्षक के रूप में तैयार करूंगी आगे मां ने कहा कि मैं अपने बेटे को अच्छा पुलिसवाला बनाने में अपनी पूरी जी जान लगा दूंगी।