BY: NIDHI JANGIR 1.3K | 0 | 3 years ago
जब 3 साल के बच्चे को लेने नहीं लौटे माता-पिता, तो पुलिस वाले ने मां की तरह पिलाया दूध, दिखाई दरियादिली
दोस्तों, अपने सब पुलिस कर्मियों को देश के रक्षक के रूप में जानते हैं, लेकिन यह अपने पास ममतामई दिल भी रखते हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. आज इसी सच्चाई से हम आपको रूबरू करवाएंगे. दरअसल, बात है हरियाणा के पंचकुला गांव की.
जहां की एसआई रीटा की जानकारी के अनुसार एक बच्चा पूरे दिन घर से गायब रहा. उसके घरवालों को बहुत सारे फोन किए गए, लेकिन बच्चे को लेने कोई भी नहीं आया इसके बाद एक पुलिसकर्मी के द्वारा बच्चे की देखभाल की गई और जब बच्चे को भूख लगी तो उसे गोद में बिठाकर दूध भी पिलाया इसके बाद बच्चे की डिमांड के अनुसार उसे चॉकलेट और खिलौने भी दिलाए गए और उसका पूरा ध्यान रखा गया
जब यह है पूरा मामला पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा और पंचकूला के पुलिस कमिश्नर सौरव सिंह के पास पहुंचा तो इन्होंने मां और पिता दोनों को फटकार लगाई गई.इसके बाद बच्चे को मां नहीं बल्कि उसके पिता लेने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और इसके बाद बच्चा सही सलामत घर पहुंचा.