Viral24-Logo
कोलकाता के हॉस्पिटल-मैन के नाम से जानते हैं, गरीब परिवार से रखते हैं ताल्लुक, फिर भी मरीजों व उनके परिवार वालों को फ्री में खाना खिलाते हैं...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 1 | 2 years ago

कोलकाता के हॉस्पिटल-मैन के नाम से जानते हैं, गरीब परिवार से रखते हैं ताल्लुक, फिर भी मरीजों व उनके परिवार वालों को फ्री में खाना खिलाते हैं...

हॉस्पिटल मैन की कहानी :- जानिए कौन है जो 5 सालों से हॉस्पिटल के लोगों को खिला रहे हैं फ्री में खाना,

दोस्तों आज के इस वर्तमान युग में इंसान में इंसानियत बहुत कम देखने को मिलती है ऐसे बहुत कम लोग हैं जो लोगों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान के बारे में बताने वाले हैं जिसे कोलकाता में हॉस्पिटल मैन के नाम से जानते हैं, इनकी मदद की भावना को देखकर आप इनकी वाहवाही जरूर करेंगे। यह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है लेकिन फिर भी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाते है।

कोलकाता के हॉस्पिटल-मैन के नाम से जानते हैं, गरीब परिवार से रखते हैं ताल्लुक, फिर भी मरीजों व उनके परिवार वालों को फ्री में खाना खिलाते हैं...-image-62dd1dffc2060
image source- google search

आपको बता दें कोलकाता का यह हॉस्पिटल मैन रोज लगभग 150 से अधिक लोगों को भोजन खिलाता है। दोस्तों आप जानना चाहते होंगे कि आखिरकार हॉस्पिटल मैन कौन है ? इनका नाम है पार्थ कर चौधरी इनकी उम्र 50 वर्ष है यह कोलकाता के रहने वाले हैं यह एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। हर कोई इनकी इंसानियत की भावना देखकर इनकी तारीफ करने से नहीं रुक रहा है। कोलकाता का हर एक निवासी इन्हें हॉस्पिटल मैन के नाम से जानता है।

कोलकाता के हॉस्पिटल-मैन के नाम से जानते हैं, गरीब परिवार से रखते हैं ताल्लुक, फिर भी मरीजों व उनके परिवार वालों को फ्री में खाना खिलाते हैं...-image-62dd1dffc2060
image source- google search

शहर के बहुत से गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट्स और उनकी फैमिलीज को यह फ्री में खाना खिलाते है। जब देश पर कोरोना संकट आया था उस वक्त भी पार्थ कर चौधरी ने लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी यह  तब भी मरीजों को खाना खिलाते थे, रिपोर्टर से बातचीत के दौरान पता चला कि पार्थ कर चौधरी कुछ साल पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे इसी समय वहां भर्ती अन्य मरीजों के परिवार वालों की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ।
इसके बाद इन्होंने यह संकल्प लिया कि  वह हॉस्पिटल मैन बनेंगे इसके बाद फिर वह लोगों की सेवा के लिए तत्पर हो गए, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद यह मरीजों और उनके परिवार वालो को फ्री में खाना खिलाना शुरू कर दिया। यह  रोजाना दिन में तीन बार समय निकालकर मरीजों के परिवार वालों को फ्री में खाना खिलाते हैं। इनकी इसी इंसानियत की भावना को देखकर हर कोई इनकी तारीफें कर रहा है।

Tags कोलकाता हॉस्पिटल मैन 5 सालों से हॉस्पिटल लोगों को खिला रहे हैं फ्री में खाना इंसानियत गवर्नमेंट हॉस्पिटल एडमिट पेशेंट्स और उनकी फैमिलीज फ्री में खाना
Share