Viral24-Logo
नहीं था मुंबई आने के लिए किराया, फिर भी आईपीएल में कर रहा है चौकों छक्कों की बारिश...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 28.5K | 3 | 2 years ago

नहीं था मुंबई आने के लिए किराया, फिर भी आईपीएल में कर रहा है चौकों छक्कों की बारिश...

आईपीएल का एक ऐसा क्रिकेटर जिसका अभी खुद का घर भी नहीं है लेकिन आईपीएल में अपनी चौके छक्कों से धूम मचा रखी है

आईपीएल में जितने भी क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं उनमें लगभग सभी कामयाबी की ऊंचाइयों को छू चुके हैं आज इनकी पास ऐसो आराम की सारी चीजें उपलब्ध है। सबसे ज्यादा क्रिकेटर्स की कमाई आईपीएल मैचों के दौरान ही होती है। मुंबई इंडियंस ने इस बार तिवारी वर्मा को तीन करोड रुपए में खरीदा। मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने भी खूब छक्के चौके लगाए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
तिलक वर्मा की उम्र 19 साल है। आईपीएल मैच मैं अपनी बेहतर प्रदर्शन से लगातार लोगो का दिल जीत रहे हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से खेला गए पहले मैच में अपनी बेहतरीन पारी से सबको हैरान किया। मुंबई इंडियंस की ओर से मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका मिलने पर तिलक वर्मा ने आभार जताया।

नहीं था मुंबई आने के लिए किराया, फिर भी आईपीएल में कर रहा है चौकों छक्कों की बारिश...-image-627a22e434b13
Image source - Google search

एक इंटरव्यू के दौरान तिलक ने eकहा कि मेरे पास अभी मेरे खुद का घर भी नहीं है मुझे आईपीएल में जो पैसे मिले हैं उसी से मैं अपने मम्मी-पापा के लिए घर बनाना चाहता हूं मैं उनके सपनों को उड़ान देना चाहता हूं। अपने मम्मी पापा जी के घर ही बनाऊंगा। बचपन से मेरा यही सपना था कि मैं अपने खुद के पैसों से अपने पेरेंट्स के लिए घर बनाऊ।

आईपीएल मैं क्रिकेटर्स की जिंदगी को एक नया मोड़ दिया है। आईपीएल की वजह से हर किस क्रिकेटर को उसका खुद का घर मिला है और सभी ऐशो आराम की चीजें मिल जाती है। क्रिकेटर्स को सबसे ज्यादा फेम आईपीएल मैचों के कारण ही मिलता है। यह हमारे लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Tags IPL ipl 2022 team India Khiladi team India cricketer Tilak Verma Mumbai Indians Tilak Verma ko mile 3 karod
Share