Viral24-Logo
हिन्दू ओर मुस्लिम धर्मों की आपस मे होगी हड़धम होली को लेकर अनुज चौधरी के बयान-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 1K | 0 | 1 month ago

हिन्दू ओर मुस्लिम धर्मों की आपस मे होगी हड़धम होली को लेकर अनुज चौधरी के बयान

अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज़ के संबंध में दिए गए बयान पर विवाद जारी है। उनके बयान के बाद विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं

संभल के क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी ने हाल ही में होली और जुमे की नमाज़ के संदर्भ में एक बयान दिया, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज़ साल में 52 बार आती है, जबकि होली साल में केवल एक बार होती है। यदि किसी को रंगों से परहेज़ है, तो उन्हें उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

इस बयान पर विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अनुज चौधरी के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें 'लफ़ंडर टाइप का CO' कहा। हीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी का समर्थन किया है, यह कहते हुए कि होली साल में एक बार आती है और जुमे की नमाज़ हर हफ्ते होती है, इसलिए एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।

स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि संभल में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हमेशा से भाईचारा रहा है, और वे सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने CO के बयान को राजनीतिक रंग देने वाला बताया और कहा कि ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो समाज में खटास पैदा करें।

अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज़ के संबंध में दिए गए बयान पर विवाद जारी है। उनके बयान के बाद विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अनुज चौधरी को 'लफंडर टाइप का CO' कहा था,

 

Tags #holi
Share